Samachar Nama
×

T20 world cup से पहले खतरनाक  फॉर्म में आया भारत का ये खिलाड़ी, बल्ले से मचाई तबाही
 

imag0011

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20विश्व कप  का आयोजन 17  अक्टूबर से यूएई और ओमान में होना है।इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले भारत का एक  खिलाड़ी  खतरनाक फॉर्म में हैं। इस  खिलाड़ी ने आईपीएल 2021  में केकेआर के खिलाफ बल्ले से तबाही मचा दी थी और  अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को    जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

IPL 2021 RCB  vs MI कप्तान कोहली ने ऐसे मनाया जीत का जश्न,  हार से रोहित का लटका चेहरा, Video 
 


ravindra jadeja ipl -6.jpg

बता दें कि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा  खतरनाक फॉर्म  दिखाते हुए आईपीएल  2021 में   शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को केकेआर के खिलाफ  खेले गए आईपीएल मैच मैच में रविंद्र जडेजा ने  19 वें ओवर में  मैच का रुख पलट दिया।दरअसल मैच में जीतने के लिए चेन्नई  को   अंतिम दो ओवर में  26 रन की दरकार थी ।

IPL 2021 हैट्रिक लेकर Harshal Patel ने रचा इतिहास, बना डाले कई बड़े रिकॉर्ड्स

ravindra jadeja ipl -6.jpg

तब  कोलकाता के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 19 वां ओवर   लेकर आए। रविंद्र जडेजा  ने इस ओवर में  21 रन लूटे और चेन्नई को  हारा  हुआ मैच जिताने में  योगदान दिया। रविंद्र जडेजा ने  आतिशी बल्लेबाजी की और   मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के होश उड़ाकर रख दिए। रविंद्र जडेजा ने  प्रसिद्ध कृष्णा के  19 वें ओवर  में   दो लंबे  छक्के और   दो चौकों समेत  कुल 21  रन  लूट लिए।

IPL 2021 CSK और RCB की धमाकेदार जीत  के बाद Points Table में हुआ बड़ा बदलाव, देखें यहां 

ravindra jadeja ipl -6.jpg

इस ओवर में  कुल 22 रन बने, जिसमें    1 रन  सैम कुर्रन का था । आखिरी  ओवर की आखिरी  गेंद पर दीपक चाहर ने एकरन लेकर  चेन्नई कोजीत दिलाई। रविंद्र जडेजा  की   खतरनाक  फॉर्म टीम इंडिया के लिए  बड़ी खुशख़बरी है । बता दें कि इस साल होने वाले टी 20विश्व कप  में रविंद्र  जडेजा टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ  खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। रविंद्र जडेजा को टी 20विश्व कप में टीम में मुख्य ऑलराउंडर के रूप में जगह दी गई है।

csk1-11-

Share this story