IPL 2021, SRH vs RR जानें किन बदलाव के साथ उतर सकती हैं हैदराबाद-राजस्थान, देखें प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 40 वें मैच के तहत सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने -सामने होंगी। हैदराबाद के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है, और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। राजस्थान रॉयल्स को प्लेॉफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
IPL 2021, SRH vs RR हैदराबाद की होगी राजस्थान से टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

दोनों टीमों की अंक तालिका में मौजूद स्थिति पर बात की जाए तो हैदराबाद एक जीत के साथ दो अंक लेकर सबसे आखिर में मौजूद है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैचों में से चार के तहत जीत दर्ज की और वह छठे स्थान पर है। हैदराबाद और राजस्थान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।दोनों टीमें न अब तक 14 मैचों में एक- दूसरे का आमना -सामना किया है जिसमें 7-7 बार दोनों टीमों को जीत मिली है।
T20 world cup से पहले खतरनाक फॉर्म में आया भारत का ये खिलाड़ी, बल्ले से मचाई तबाही

आईपीएल 2021 के पहले चरण के तहत जब दोनों टीमों का आमना -सामना हुआ था तो राजस्थान ने जीत दर्ज की थी। आज के मैच के लिए दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं। हैदराबाद खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर की जगह जेसन रॉय को मौका दे सकती है।
IPL 2021 RCB vs MI कप्तान कोहली ने ऐसे मनाया जीत का जश्न, हार से रोहित का लटका चेहरा, Video

वहीं खलील अहमद फिट नहीं हैं और उनकी जगह बासिल थंबी को मौका मिल सकता है।वहीं दूसरी ओर राजस्थान के लिए क्रिस मोरिस और ईविन लुईस की वापसी हो सकती है जो पिछले मैच का हिस्सा नहीं थे। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद दोनों के पास स्टार खिलाडी़ हैं । पर जीत के लिए दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों को मैदान पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा। देखने वाली बात रहती है कि कौन सी टीम इस बार किस पर भारी पड़ती है।

संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद -केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर/जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद/बासिल थंपी।
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर/एविन लुईस, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, तबरेज शम्सी/क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

