क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच मोहाली में भिड़ंत देखने को मिलेगी। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप काबिज होने का मौका होगा। टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में हरा देती है तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी।
IND vs AUS सीरीज के आगाज से पहले हेड कोच ने अश्विन पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
भारत टेस्ट और टी 20 रैंकिंग में तो पहले ही टॉप पर मौजूद है।अब अगर वह वनडे के तहत यह कमाल करती है तो तीनों ही प्रारूप में भी नंबर-1 टीम बन जाएगी।जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टॉप पर है । लेकिन अब टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
वनडे रैंकिंग में टॉप पर काबिज पाकिस्तान के 27 मैचों में 115 प्वाइंट्स हैं, जबकि भारतीय टीम के 41 वनडे मैचों में 115 रेटिंग प्वाइंट्स हैं ।इस तरह भारत और पाकिस्तान के रेटिंग्स प्वाइंट्स बराबर हैं । वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 28 मैचों में 113 रेटिंग प्वाइंट्स लेकर मौजूद है।
खराब प्रदर्शन के बावजूद Suryakumar Yadav के सर्मथन में आए राहुल द्रविड़, कर दिया बड़ा ऐलान
चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका और पांचवें नंबर पर इंग्लैंड है। दक्षिण अफ्रीका की 106 और इंग्लैंड की 105 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम रैंकिंग में टॉप पर काबिज जरूर होना चाहेगी। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के पास भी मौका है कि वह भारत और पाकिस्तान को पछाड़कर टॉप पर पहुंचे।भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए वनडे सीरीज अहम हो जाती है।
IND vs AUS रोहित की गैरमौजूदगी में कौन होगा Shubman Gill का ओपनिंग पार्टनर, ये खिलाड़ी है दावेदार