Samachar Nama
×

IND vs AUS सीरीज के आगाज से पहले हेड कोच ने अश्विन पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा 
 

Daniel Vettori Ravichandran Ashwin----113334133311

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।घातक स्पिनर आर अश्विन की लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है।करीब 21 महीने बाद टीम में लौटे आर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के शुरु होने से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आर अश्विन पर बड़ा बयान दिया है।

खराब प्रदर्शन के बावजूद Suryakumar Yadav के सर्मथन में आए राहुल द्रविड़, कर दिया बड़ा ऐलान

ashwin t20 wc

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि अश्विन  का अनुभव हमारे लिए अच्छा है।वह 8वें नबर पर बल्ले से योगदान दे सकते हैं और अगर चोट की कोई समस्या होती है तो वह हमेशा योजनाओं में रहते थे। उनका कहना था कि अश्विन हमारे दिमाग में पहले से ही चल रहे थे। वे अपने आपको कई बार साबित कर चुके हैं ।

IND vs AUS रोहित की गैरमौजूदगी में कौन होगा Shubman Gill का ओपनिंग पार्टनर, ये खिलाड़ी है दावेदार 

ashwin---1--11111222

 

अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद हमें लगा कि उन्हें बुलाना चाहिए तो हमने उन्हें वापस ले लिया।साथ ही उन्होंने कहा, हमने पिछले दो तीन साल में ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। साथ ही वनडे में हमारी पूरी टीम भी नहीं खेल रही थी।

IND vs AUS के पहले वनडे में प्लेइंग XI में क्या Ashwin की होगी एंट्री, जानिए यहां

ENG vs IND Test: ‘उन्हें टेस्ट मैच से बाहर रखने में हमें मजा नहीं आता है… Rahul Dravid अश्विन को नहीं खिलाने पर दिया अजीब बयान?

एशिया कप काफी समय बाद पहला ऐसा मौका था, जब हम अपनी पूरी टीम के साथ खेल रहे थे। उनका कहना है कि सभी की कोशिश होती है कि आपके बड़े खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट और बड़े मैचों के लिए तैयार रहें, जो हमें एशिया कप में मौका मिला और हमने खिताब भी जीता।अश्विन ने भारत के लिए 151 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें151 विकेट अब तक झटके हैं। वनडे में 707 रन भी उनके बल्ले से निकले हैं।

Rahul-dravid

 

Share this story