Samachar Nama
×

IND vs AUS रोहित की गैरमौजूदगी में कौन होगा Shubman Gill का ओपनिंग पार्टनर, ये खिलाड़ी है दावेदार 
 

Shubman Gill

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों से नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है।ऐसे में सवाल है कि शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज अब कौन करेगा। टीम के पास विकल्प तो हैं, लेकिन कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल पहले वनडे मैच में किसे मौका देंगे, यह तो देखने वाली बात रहेगी।

IND vs AUS के पहले वनडे में प्लेइंग XI में क्या Ashwin की होगी एंट्री, जानिए यहां


IND VS NZ 3rd Shubman Gill--1111

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर को पहला वनडे मैच खेला जाएगा।टीम के पास वैसे तो रितुराज गायकवाड़ एक विकल्प हैं, लेकिन गिल के साथ ओपनिंग करने के बड़े दावेदार विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन हैं।बता दें कि ईशान किशन एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे में ऐसा बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ा एक्स फैक्टर साबित होता है।ईशान किशन विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं।ईशान किशन को अगर मौका मिलता है तो भारत को इससे बहुत फायदा मिलेगा।

IND vs AUS बतौर कप्तान KL Rahul के इन आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या होगा

gill---1-45556666555

 

दाएं हाथ के ओपनर शुभमन गिल के साथ बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन का ओपनिंग कॉम्बिनेशन टीम इंडिया के लिए पासा पलट सकता है।वनडे में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके ईशान किशन का वनडे करियर अब तक अच्छा रहा है।

 धाकड़ खिलाड़ी पर लटकी तलवार, AUS के खिलाफ वनडे सीरीज में हुआ फ्लॉप तो Team India से होगा बाहर


ishan kishan IND vs SA  --11111111111111111

ईशान किशन ने 23 वनडे मैचों में 837 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।ईशान का वनडे में बेस्ट स्कोर 210 है। पिछले साल 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने 210 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और 24 चौके और 10 छक्के इस दौरान लगाए थे।ईशान किशन अब तक टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर ओपनिंग कर चुके हैं, ऐसे में वह ओपनिंग की भूमिका के लिए नए खिलाड़ी नहीं हैं। 

Happy Birthday Ishan Kishan आईपीएल में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज की टॉप 5 पारियां

Share this story