Samachar Nama
×

खराब प्रदर्शन के बावजूद Suryakumar Yadav के सर्मथन में आए राहुल द्रविड़, कर दिया बड़ा ऐलान
 

Suryakumar Yadav --1--1-11-11111111777

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरु होने जा रही है।दोनों टीमों के बीच मोहाली में भिड़ंत होगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैच के लिए तैयार हैं। मैच से एक दिन पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ मीडिया से मुखातिब होते नजर आए, जहां उन्होंने सूर्यकुमार यादव और आर अश्विन को लेकर बयान दिया।

IND vs AUS रोहित की गैरमौजूदगी में कौन होगा Shubman Gill का ओपनिंग पार्टनर, ये खिलाड़ी है दावेदार 
 


“उसने आते आते बहुत देर कर दी”, Suryakumar Yadav के डेब्यू पर Hardik Pandya ने BCCI पर साधा निशाना

वनडे के तहत अब तक लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव का समर्थन हेड कोच ने किया है।दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी सूर्यकुमार यादव को टीम में रखा गया है, लेकिन क्या वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएंगे ये सवाल था ?इसका जवाब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया है ।

IND vs AUS के पहले वनडे में प्लेइंग XI में क्या Ashwin की होगी एंट्री, जानिए यहां

Suryakumar Yadav ODI111111

हेड कोच ने कहा कि हम सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह से समर्थन करते हैं ।हमें विश्वास है कि यह वनडे स्थिति बदल देंगे। साथ ही उनका कहना था कि पहले दो वनडे में उन्हें मौका मिलेगा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के आराम को लेकर राहुल द्रविड़ ने साफ कहा कि कोहली और रोहित को आराम देने का फैसला आपसी चर्चा के बाद लिया गया है,

IND vs AUS बतौर कप्तान KL Rahul के इन आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या होगा

Virat Kohli and Suryakumar Yadav--1--11222

क्योंकि टीम चाहती थी कि हम विश्व कप के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रहे।सूर्यकुमार यादव का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब है ।उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक तीन वनडे मैच खेले हैं।कंगारुओं के  खिलाफ तीनों ही मैचों में सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल सके।वैसे भी वनडे के तहत उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है , अब तक वह इस प्रारूप में शतक की बात तो छोड़िए वह दो ही अर्धशतक लगा पाए हैं।

ENG vs IND: Suryakumar Yadav ने हासिल किया टी20 क्रिकेट में  नया कीर्तिमान, सहवाग को छोड़ा इस मामले में पीछे

Share this story