गुजरात में भारी बारिश के चलते मची तबाही, बाढ़ में फंसी Team India के खिलाड़ी की NDRF ने बचाई जान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।देश के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। गुजरात में भी भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है। गुजरात में बारिश के चलते भारतीय महला क्रिकेटर भी मुश्किल में फंस गई।एनडीआरएफ की टीम ने समय रहते हुए इस महिला क्रिकेटर को बचाया।गुजरात के बड़ोदरा शहर में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे, जिसके बाद भारतीय महिला क्रिकेटर राधा यादव इस बाढ़ के चलते बुरी स्थिति में फंस गई थीं।
वेस्टइंडीज के घातक खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 12 साल तक खेला क्रिकेट, झटके टेस्ट में 166 विकेट
राधा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाढ़ का पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है।इसके अलावा एनडीआरएफ के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को बचाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।इस वीडियो के कैप्शन में राधा यादव ने कि हम बहुत बुरी स्थिति में फंस गए थे। हमें बचाने के लिए एनडीआरएफ का बहुत-बहुत धन्यवाद।गुजरात में लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए हैं।
जय शाह बने आईसीसी के चेयरमैन तो खुशी से झूम उठे Virat Kohli, कह दी दिल की बात
बारिश के बाद बुरे हालात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि गुजरात में 19 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बाढ़ से गुजरात को जान और माल दोनों का नुकसान हुआ ।एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगातार लगी हुई है।
ICC Ranking में यशस्वी जायसवाल ने मचाया धमाल, बाबर आजम से निकले आगे, जानें विराट कोहली का हाल
वड़ोदरा में बिगड़े हालातों पर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। इरफान ने वडोदरा के लोगों से अपने-अपने घरों के अंदर रहने की अपील की है।
Stay safe, Baroda. Flooding is widespread, so please stay indoors for your own safety.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 28, 2024