ICC Ranking में यशस्वी जायसवाल ने मचाया धमाल, बाबर आजम से निकले आगे, जानें विराट कोहली का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत अभी कोई टेस्ट मैच नहीं खेल रहा है, लेकिन जायसवाल ने रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे कर दिया है। बता दें कि इस बार रैंकिंग में बदलाव हुआ है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहने वाली बाबर आजम को रैकिंग में नुकसान हुआ है। वहं इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक को काफी फायदा हुआ है। वहीं भारत के विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को भी इस बार फायदा हुआ है।बाबर आजम को आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
IPL 2024 का खिताब जीतने के लिए LSG ने चली तगड़ी चाल, इस दिग्गज खिलाड़ी को किया शामिल
वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसकर 9 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वो पिछले हफ्ते तीसरे नंबर पर थे। इस समय वो टॉप 10 से बाहर होने की कगार पर हैं। इसके अलावा इंडिया के तीन बल्लेबाजों को काफी ज्यादा फायदा हुआ है।
कभी था दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज, अब इंग्लैंड इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
बता दें कि रोहित शर्मा छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। यशस्वी जायसवाल को भी एक स्थान का फायदा हुआ है।वो अब सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दो पायदान के फायदे के साथ 8 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
कब टूटेगा Mohammad Azharuddin का ये महारिकॉर्ड, 1996 में इस गेंदबाज की उधेड़ी थी बखिया
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।। वो 7 पायदान के फायदे के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को 3 स्थान का फायदा हुआ है वो चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।इसके अलावा कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में बदलाव हुआ है।
गुजरात टाइटंस के इस स्टार खिलाड़ी ने अचानक की ‘सारा’से सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
Mohammad Rizwan jumped big, reached 10th in the latest ICC Test Batting Rankings.
— Green Team (@GreenTeam1992) August 28, 2024
Meanwhile, Babar Azam drops to 9th and Harry Brook breaks into the top five. Joe Rot remains the top batter.#WTC25 | #Cricket | #GreenTeam | #OurGameOurPassion | #KhelKaJunoon pic.twitter.com/Z6SzvqQbI5
— ICC (@ICC) August 28, 2024
Big shifts in the ICC Men's Test Player Rankings following the #ENGvSL and #PAKvBAN matches 📈📉#WTC25 | Details 👇https://t.co/Tna2KVtZLH