कभी था दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज, अब इंग्लैंड इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। तमाम क्रिकेट फैंस को झटका देते हुए इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी डेविड मलान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डेविड मलान टीम से काफी वक्त से बाहर चल रहे थे।उन्हें वनडे विश्व कप 2023 के बाद से टीम में जगह नहीं मिली थी। डेविड मलान जोस बटलर के अलावा एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूप में शतक जड़ा है।
कब टूटेगा Mohammad Azharuddin का ये महारिकॉर्ड, 1996 में इस गेंदबाज की उधेड़ी थी बखिया
डेविड मलान ने 25, जून 2017 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं 3, मई 2019 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे क्रिकेट पर्दापण किया। 27 जुलाई 2017 को उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला।
गुजरात टाइटंस के इस स्टार खिलाड़ी ने अचानक की ‘सारा’से सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
अपने करियर के दौरान 22 टेस्ट मैचों में 1074 रन उन्होंने बनाए।इस दौरान एक शतक और 9 अर्धशतक जड़े। वहीं 30 वनडे मैचों में 1450 रन उनके बल्ले से निकले। वनडे में 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। 62 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 1892 रन उन्होंने बनाए।
IPL 2025 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी टीमें
इस दौरान एक शतक और 16 अर्धशतक लगाए।टेस्ट में दो विकेट झटके। वहीं वनडे और टी 20 में 1-1 विकेट लिया।बता दें कि डेविड मलान हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए मेंस हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे। वो ओवल इन्विंसिबल टीम का हिस्सा थे।
इस टीम ने इस बार खिताब भी जीता है।डेविड मलान विस्फोटक बल्लेबाज करने में माहिर रहे और फैंस का उन्होंने काफी मनोरंज किया।माना ज रहा है कि उनको इंग्लैंड की जर्सी में खेलता हुआ देखना फैंस मिस करेंगे।इंग्लैंड की टीम के लिए भी मलान के संन्यास को बड़े झटके के रूप में देखा जा सकता है।
David Malan retired from International Cricket 🏏 pic.twitter.com/ggrtyZ1pZl
— Fabrizio Romano (Parody) (@FabrizioRomansx) August 28, 2024