IPL 2025 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी टीमें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें ने कमर कस ली है। आगामी सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है।सभी टीमें अपनी योजनाओं पर काम कर रही हैं। इस बीच यह भी इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि ऑक्शन से पहले टीमें कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी, इससे पर्दा उठे। बीसीसीआई ने इसके लिए अभी तक कोई भी नियम जारी नहीं किए हैं।
ख़बरों में यह बात सामने आई थी कि 31 अगस्त तक तस्वीर साफ हो जाएगी, लेकिन अब तारीख बढ़ती हुई नजर आ रही है। गौरतलब हो कि वैसे तो हर बार आईपीएल ऑक्शन से पहले बीसीसीआई के नियमों के हिसाब से सभी टीमों को अपने खिलाड़ी रिलीज और रिटेन करने होते हैं। पिछले सीजन के तहत यह नियम था कि टीमें अपने स्क्वाड में से कोई भी चार खिलाड़ी रिटेन कर सकती थीं। इसमें तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी या फिर दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी का नियम था।
Shreyas Iyer अचानक बने सुनील नरेन, ऐसे अनोखा अवतार देख होंगे हैरान, देखें वीडियो
इस बार मेगा ऑक्शन होना है और इसलिए नियमों में बदलाव भी हो सकता है। इस बता पर चर्चा करने के लिए बीसीसीआई ने पिछले दिनों मुंबई में सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ मीटिंग की थी।इस मीटिंग में रिटेन खिलाड़ियों की संख्या को लेकर बहस देखने को मिली थी।
बता दें कि आईपीएल की कुछ कमजोर टीमें, जिनका प्रदर्शन पिछले दो तीन सीजन से बेहतर नहीं रहा है, वे चाहती हैं कि कम से कम रिटेंशन दिए जाएं, ताकि बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में आसकें और उनको फिर से टीम बनाने का मौका मिले। वहीं दूसरी ओर इसके उलट जो टीमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं, वे ज्यादा रिटेंशन चाहती हैं, ताकि वे अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को टीमें बनाए रख सकें।