Jay Shah बने ICC के चेयरमैन तो भारतीय क्रिकेट में दौड़ी खुशी की लहर, गौतम गंभीर से लेकर पांड्या तक ने ऐसे किया रिएक्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी की चेयरमैन बन गए हैं, वह अपना कार्यभार 1 दिसंबर 2024 से संभालने वाले हैं।जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बने हैं और निर्विरोध चुने गए हैं। आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद से जय शाह को सोशल मीडिया पर जमकर बधाईयां मिल रही हैं।इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिन्होने बधाईंयां दी हैं।
Shreyas Iyer अचानक बने सुनील नरेन, ऐसे अनोखा अवतार देख होंगे हैरान, देखें वीडियो
टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने जय शाह को बधाई देते हुए लिखा, बहुत-बहुत बधाई जय शाह भाई। मुझे मालूम है कि आपके असाधारण नेतृत्व में विश्व क्रिकेट आगे बढ़ेगा।टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लिखा, ICC के सबसे युवा चेयरमैन चुने जाने पर बधाई, जयशाह भाई। क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आपका इंतजार है। आपकी दूरदर्शिता और प्रेरणा ICC की मदद करेगी, ठीक वैसे ही जैसे BCCI की हुई।
Many congrats @JayShah bhai! I know world cricket will grow tremendously under your exceptional leadership! pic.twitter.com/4AubdEq8Cj
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 27, 2024
Congratulations @JayShah bhai on being elected as the youngest chairman of ICC. Look forward to seeing you take cricket to even greater heights. Your vision and drive will help ICC, just like it did with BCCI. 🤗 https://t.co/IxXWaSpP1b
— hardik pandya (@hardikpandya7) August 27, 2024
दिग्गज हरभजन सिंह ने लिखा, BCCI सचिव श्री जयशाह जी को ICC के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि ICC को भारतीय क्रिकेट को संभालने के आपके अनुभव से लाभ मिलेगा। आपका नेतृत्व विश्व क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। मेरी शुभकामनाएँ।
फैंस से फिर से जश्न की कर लें तैयारी, 2 महीने में एक और T20 World Cup जीतेगा भारत
Congratulations to Secretary @BCCI Shri @JayShah Ji on your election, unopposed, as Chairman @ICC . Confident that the ICC will benefit from your experience of handling Indian cricket. Your leadership will guide world cricket to a new height. My best wishes
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 27, 2024
पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने लिखा, JayShah को आईसीसी चेयरमैन के रूप में आपकी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि आपका नेतृत्व और दूरदर्शिता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएगी। आपको शुभकामनाएं और आने वाले समय में खेल को और भी विकसित होते देखने की उम्मीद है।धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने लिखा,बधाई हो, जय शाह भाई। आपकी अविश्वसनीय दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता निस्संदेह क्रिकेट को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
Congratulations @JayShah on your new responsibility as #ICCChairman. I am confident that your leadership and vision will take international cricket to even greater heights. Wishing you the best and looking forward to seeing the game evolve even more in times to come 👍🏻 @BCCI
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 27, 2024
Congratulations @JayShah bhai. Your incredible vision and leadership will undoubtedly take cricket to new heights globally. 💪🙌 https://t.co/VrIr9WyDFQ
— K L Rahul (@klrahul) August 27, 2024