जय शाह बने आईसीसी के चेयरमैन तो खुशी से झूम उठे Virat Kohli, कह दी दिल की बात
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह आईसीसी की चेयरमैन बन गए हैं। उन्हें निर्विरोध इस पद पर चुना गया है।इसके बाद भारतीय क्रिकेट में भी काफी खुशी है। जय शाह आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बने हैं, जो 1 दिसंबर से अपना कार्यकाल संभालेंगे। चेयरमैन बनने के बाद जय शाह को बधाईयों का तांता लगा हुआ है। तमाम भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिए जय शाह को बधाई दे रहे हैं।
ICC Ranking में यशस्वी जायसवाल ने मचाया धमाल, बाबर आजम से निकले आगे, जानें विराट कोहली का हाल
विराट कोहली ने भी बधाई दी है, उन्होंने इस खुशी में जो कहा है वो भी दिलचस्प हैं। विराट कोहली ने जय शाह को आईसीसी के बॉस बनने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए बधाई दी। विराट कोहली ने बधाई देते हुए जय शाह को नई भूमिका में सफलता मिलने की कामना की।विराट कोहली की तरह ही बुमराह ने भी शाह को बधाई दी।बुमराह ने लिखा- बधाई हो जय शाह भाई।
IPL 2024 का खिताब जीतने के लिए LSG ने चली तगड़ी चाल, इस दिग्गज खिलाड़ी को किया शामिल
क्रिकेट के लिए आपका जुनून देखकर लगता है कि आप इसे नई ऊंचाई देंगे। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। जय शाह ने आईसीसी के सचिव रहते हुए शानदार काम किया और अब वह आईसीसी चेयरमैन के पद पर रहते हुए भी ऐसा कुछ करेंगे। जय शाह के चेयरमैन बनने के बाद पाकिस्तान की टेंशन बढ़ सकती है। अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है।
कभी था दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज, अब इंग्लैंड इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
इसको लेकर जय शाह बड़ा फैसला ले सकते हैं, क्योंकि टीम इंडिया पाकिस्तान में जाकर खेलने के लिए तैयार नहीं हैं। पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने की संभावना है। यह नहीं टूर्नामेंट के आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर भी कराया जा सकता है।जय शाह के रहते हुए भारत को भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी फायदा होगा।
Many congratulations @JayShah on being elected as the ICC chairman. Wishing you great success ahead.
— Virat Kohli (@imVkohli) August 28, 2024
Congratulations @JayShah bhai! Your passion for the game will ensure it's taken to the next level. Wishing you lots of luck! https://t.co/wzJvQWlhYd
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) August 28, 2024