Samachar Nama
×

 वेस्टइंडीज के घातक खिलाड़ी ने लिया संन्यास, 12 साल तक खेला क्रिकेट, झटके टेस्ट में 166 विकेट
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ने फैंस को झटका देते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि यह खिलाड़ी पिछले काफी समय से वेस्टइंडीज की टीम से बाहर चल रहा था, जिसके बाद क्रिकेटर ने 36 साल की उम्र में संन्यास लेने का ऐलान किया। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह हैं, शैनन गेब्रियल। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट से संन्यास काऐलान इंस्टाग्राम के माध्यम से किया है।

जय शाह बने आईसीसी के चेयरमैन तो खुशी से झूम उठे Virat Kohli, कह दी दिल की बात
 

https://samacharnama.com/

संन्यास की घोषणा करते हुए शैनन ने लिखा कि मैंने 12 सालों तक वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेला है। वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलने में मुझे काफी खुशी मिली। लेकिन जैसा कि कहा जाता है सभी अच्छी चीजों का भी अंत होता है।शैनन गेब्रियल ने अपने 12 साल के करियर में कई यादगार प्रदर्शन किए।

ICC Ranking में यशस्वी जायसवाल ने मचाया धमाल, बाबर आजम से निकले आगे, जानें विराट कोहली का हाल
 

https://samacharnama.com/

शैनन ने अपने करियर के दौरान 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो टी 20 मैच खेले ।इन 59 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए शैनन ने 166 विकेट लेने काकाम किया। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 229 रन भी बनाए। वनडे मैचों के तहत भी शैनन का जलवा देखने को मिला।

IPL 2024 का खिताब जीतने के लिए LSG ने चली तगड़ी चाल, इस दिग्गज खिलाड़ी को किया शामिल
 

https://samacharnama.com/

वनडे के तहत उन्होंने 25 मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान दो टी 20 मैचों में तीन विकेट उन्होंने अपने नाम किए थे।शैनन गेब्रियल वेस्टइंडीज टीम की ताकत रहे हैं।उनके घातक प्रदर्शन से बल्लेबाजों ने भी खौफ खाया है। शैनन गेब्रियल को खेलने में बल्लेबाजों को भी परेशानी होती थी।इस खिलाड़ी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी  की संभावनाएं कम थी और इस वजह से ही संन्यास लेना पड़ा।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags