Samachar Nama
×

T20 world cup 2022 का शेड्यूल इस दिन आएगा, सामने आई बड़ी जानकारी 

1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। साल  2022 में टी 20 विश्व कप का आयोजन   ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी  होना है । इस टूर्नामेंट को लेकर अब बड़ी ख़बर आई है।  दरअसल टी 20 विश्व कप 2022 के  पूरे शेड्यूल की घोषणा   21  जनवरी  की जाएगी ।  इस  टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैचों  के  लिए टिकट  की बिक्री   7 फरवरी से  शुरु कर दी  जाएगी।

Ashes शून्य पर आउट होने के मामले में David Warner  ने बनाए ये नया रिकॉर्ड , दिग्गज को छोड़ा पीछे
 

AUS vs NZ पाकिस्तान के फैंस ने ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ICC पर लगाये पक्षपात के आरोप, मांगी बाबर आजम के लिए अवार्ड

साल 2007 में शुरु किए गए टी 20 विश्व कप का यह आठवां सीजन होगा । टी 20 विश्व कप का आयोजन इस साल  16 अक्टूबर से होगा , वहीं इसका समापन 13 नवंबर को किया  जाएगा। इस  टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे और  उन्हे सात  स्थानों पर आयोजित कराया जाएगा।

Gautam Gambhir ने Virat Kohli पर साधा निशाना,  दिया बड़ा बयान 
 

AUS vs NZ पाकिस्तान के फैंस ने ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ICC पर लगाये पक्षपात के आरोप, मांगी बाबर आजम के लिए अवार्ड

एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलान्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में सभी 45 मैचों की मेजबानी की जाएगी। वहीं फाइनल मैच एमएसीजी में आयोजित होगा । सेमीफाइनल मैचों का आयोजन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड मे   ओवल में      क्रमश  0 और 10 नवंबर को किया जाएगा।

IND vs SA बुमराह और शमी ही टीम इंडिया को दिला सकते हैं ऐतिहासिक जीत,  जानिए आखिर  कैसे 
 

Team india

इस  इवेंट्स के  प्रमुख  क्रिस टेटली ने अपने बयान में कहा था कि  हम  ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी    इवेंट्स  की वापसी को देखने के लिए उत्सुक हैं और आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2022  के लिए सात   मेजबान शहरों की घोषणा करते  हुए काफी  खुश हैं। बता दें कि साल 2021 में टी 20विश्व कप का आयोजन  भारत की मेजबानी में यूएई में किया गया था।इस टूर्नामेंट में  ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया की निगाहें   खिताब का बचाव करने  पर इस बार रहने  वाली हैं।  पिछले साल के टी 20  विश्व कप में भारत ने खराब प्रदर्शन किया था। वह सुपर 12 राउंड से बाहर हो गई थी।
जानिए Team India का 2022 में पूरे साल का बिजी शेड्यूल, 100 दिन मैदान में रहेगी टीम

Share this story