Samachar Nama
×

IND vs SA बुमराह और शमी ही टीम इंडिया को दिला सकते हैं ऐतिहासिक जीत,  जानिए आखिर  कैसे 
 

Bumrah  Shami Test

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच  आखिरी टेस्ट मैच के तहत  रोमांचक भिड़ंत जारी है ।   मैच के तीसरे  दिन भारत  की दूसरी पारी 198 रन  पर  सिमट गई।भारत ने  ऋषभ पंत के  शतक के दम पर   212 रनों का लक्ष्य  दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा है।

खतरनाक बीमारी से बचने के बाद इस PAK क्रिकेटर ने अल्लाह का किया शुक्रिया अदा
 


Bumrah Shami Test 11.jpg

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो  विकेट पर 101 रन बनाए और वह अब लक्ष्य  से   111 रन पीछे हैं । भारत को दक्षिण अफ्रीका की  धरती पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के लिए  8 विकेट की दरकार है।  टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत   जसप्रीत बुमराह   और मोहम्मद शमी दिला सकते हैं जो  खतरनाक गेंदबाज हैं।
 

IND vs SA 3rd Test रोमांचक हुआ केपटाउन टेस्ट, टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा
 

Bumrah Shami Test 11.jpg

चौथे दिन भारत की निगाहें  पहले सेशन में जल्द  अफ्रीका के विकेट निकालकर   उसे दबाव में लाने पर होंगी।  जसप्रीत  बुमराह और  मोहम्मद शमी खतरनाक गेंदबाज हैं जो टीम इंडिया को जीत दिला सकते हैं ।  गौरतलब हो कि चार  साल पहले जसप्रीत बुमराह  और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने वांडरर्स  के मैदान पर  श्रीलंका को पहली पारी में  194  और दूसरी  पारी में 177 रन पर ढेर कर दिया था।इस मैच को   भारत    ने विराट कोहली की अगुवाई  में  63 रनों से जीता था।

IND vs SA  टेस्ट सीरीज में  Kagiso Rabada ने फेंकी इतनी नो बॉल,  दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

India vs South Africa, 3rd Test

इसके बाद इसी दौरे पर आखिरी टेस्ट में इन   दोनों  गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 130रन पर समेट दिया था।  बुमराह और शमी ने इस मैच में 4-4 विकेट लिए थे। इस बार  ही सेंचुरियन टेस्ट मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीमों को दोनों पारियों में  200 से  कम स्कोर पर समेट  दिया था। भारत को वर्तमान   सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से जीत मिली । शमी और  बुमराह फिर  शानदार प्रदर्शन करते हैं तो  भारत  को जीत मिल सकती है।

India vs South Africa, 3rd Test

Share this story