Samachar Nama
×

Ashes शून्य पर आउट होने के मामले में David Warner  ने बनाए ये नया रिकॉर्ड , दिग्गज को छोड़ा पीछे
 

David warner test 5511-1111.jpg

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क.।  ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच   एशेज   का आखिरी टेस्ट मैच होबार्ट में खेला जा रहा है , जहां कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपना विकेट  बिना खाता खोले ही गंवा दिया। डेविड वॉर्नर ने क्रीज  पर  22 गेंदों का सामना किया और   इस दौरान वह एक रन भी नहीं बना सके।

Gautam Gambhir ने Virat Kohli पर साधा निशाना,  दिया बड़ा बयान 
 


David warner test 5511-1111.jpg

 डेविड वॉर्नर  अंत में ओली रॉबिन्सन की गेंद पर     जैक क्राउली को कैच थमा बैठे । डेविड वॉर्नर के नाम शून्य पर आउट होने के साथ ही  रिकॉर्ड दर्ज हुआ है । अब वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ओपनर    के रूप में  शून्य पर आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

Rishabh Pant के शतक के बाद तारीफ करने पर मजबूर हुए गावस्कर, पिछली बार कहा था 'बकवास

David Warner Test111.jpg

 ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट   में  बतौर  ओपनर सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने के मामले में वॉर्नर    दूसरे नंबर पर आ गए हैं।उन्होंने  माइकल स्लेटर का रिकॉर्ड तोड़ा जो 9 बार ऐसा कर चुके थे ।  कंगारू टीम की ओर से टेस्ट में शून्य पर  सबसे ज्यादा  बार  आउट होने वाले  बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन हैं जिनके साथ ऐसा  14 बार हुआ था।

IND vs SA बुमराह और शमी ही टीम इंडिया को दिला सकते हैं ऐतिहासिक जीत,  जानिए आखिर  कैसे 

David warner test 5511-1111.jpg

इंग्लैंड के  खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में  ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और   चार बल्लेबाज महज 84 रन पर आउट हो गए । टीम के तीन विकेट महज 12 रन पर  गिर गए थे। डेविड   वॉर्नर के  आउट होने के साथ ही उस्मान ख्वाजा  भी    कुछ   खास कमाल नहीं कर सके। वहीं  मार्नस लाबुशाने  ने   जरूर 44 रन की पारी का योगदान दिया।डेविड वॉ्र्नर  अच्छी  फॉर्म में  रहे हैं और  ऐसे में उन्हें शून्य पर आउट करना इंग्लैंड के लिए बड़ी बात है।

David warner test 5511-1111.jpg

Share this story