Samachar Nama
×

WPL 2023 के बीच अचानक इस टीम को लगा बड़ा झटका, कप्तान चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर 

WPL 2023 gg--1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2024 सीजन के बीच गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। टीम का कप्तान ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। दरअसल गुजरात को टीम की कप्तान और अहम खिलाड़ी बेथ मूनी के रूप में बड़ा झटका लगा है। दरअसल बेथी मूनी पहले ही मैच में एक रन चुराने के चलते अपना घुटना चोटिल करा बैठी । चोट ऐसी गंभीर रही है कि उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा।

IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद टेस्ट में रचेंगे इतिहास, बना डालेंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड
 


"WPL 2023 gg--111111111111111222" "WPL 2023 gg--11111111111111" "WPL 2023 gg--1111111111" "WPL 2023 gg--1111111"

फ्रेंचाइजी ने बेथ मूनी के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी की जगह लौरा वोल्वार्ट को शामिल किया है। बता दें कि लौरा वोल्वार्ड्ट इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग के प्रदर्शनी मैचों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान में थीं ।लेकिन अब ख़बर है कि उनकी टीम सुपर वुमेन ने उन्हें रिलीज कर दिया है ।लौरा की जगह सुने लुस ने जगह ली है ।अब लौरा जल्द ही गुजरात जायंट्स की टीम से भारत में खेलती नजर आएंगी।

Virat Kohli ने अचानक हासिल की बड़ी उपलब्धि, विराट -द्रविड़ के इस खास क्लब में मारी एंट्री

"WPL 2023 gg--111111111111111222" "WPL 2023 gg--11111111111111" "WPL 2023 gg--1111111111" "WPL 2023 gg--1111111"

खास बात यह है कि लौरा  नीलामी के दौरान अनसोल्ड रही थीं, लेकिन अब कप्तान की जगह उन्हें टीम में एंट्री मिली है। लौरा वोलावार्ड की बात करें तो वह दक्षिण अफ्रीका की एक शानदार खिलाड़ी हैं ।उन्होंने 53 टी 20 मैच खेले हैं जिनमें 10179 रन बनाए हैं।

Tim Southee ने इतिहास रचकर किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने दूसरे कीवी गेंदबाज
 

"WPL 2023 gg--111111111111111222" "WPL 2023 gg--11111111111111" "WPL 2023 gg--1111111111" "WPL 2023 gg--1111111"

उनका बल्लेबाजी औसत 30.,8 जबकि स्ट्राइक रेट  109.1 का है ।वह 7 फिफ्टी जड़ चुकी हैं।  वहीं हाईस्कोर 66 रन रहा है। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौरा ने अब  तक 53 मैचों में 119 चौके और 15 छक्के लगाए हैं।देखने वाली बात रहती है कि वह महिला प्रीमियर लीग में क्या कुछ कमाल करती हैं ?

IND vs AUS: चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी ने किया ब्लंडर, कप्तान रोहित शर्मा को आया गुस्सा, देखें वीडियो
 

"WPL 2023 gg--111111111111111222" "WPL 2023 gg--11111111111111" "WPL 2023 gg--1111111111" "WPL 2023 gg--1111111"


 

Share this story