Tim Southee ने इतिहास रचकर किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने दूसरे कीवी गेंदबाज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ही कीवी कप्तान टिम साऊदी ने इतिहास रचते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। टिम साऊदी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टिम साऊदी अब न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टिम साऊदी ने 3 विकेट चटकाए।
IND vs AUS: चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी ने किया ब्लंडर, कप्तान रोहित शर्मा को आया गुस्सा, देखें वीडियो

इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली । टिम साऊदी अब न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं ।उन्होंने पूर्व कीवी कप्तान डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि न्यूजीलैंड के घातक खिलाड़ी और पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के नाम 361 विकेट दर्ज थे, लेकिन अब टिम साऊदी उनसे आगे निकल गए हैं ।

साऊदी से आगे अब न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज रिजर्ड हेडली हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो श्रीलंका ने शानदार शुरुआत की है। पहली पारी में श्रीलंका 6 विकेट पर 306 रन बना चुकी है।
WPL 2023: आज मुंबई और दिल्ली के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जबकि दिमुथ करुणार्त्ने ने 50 और एंजेलो मैथ्यूज ने 47 रनों की पारी खेली। बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से काफी अहम हैं। इस सीरीज के बाद फाइनल की स्थिति साफ होगी।श्रीलंका मैच के पहले दिन ही WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए कमर कस ली है।


