IND vs AUS: चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी ने किया ब्लंडर, कप्तान रोहित शर्मा को आया गुस्सा, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है।जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। मैच के पहले दिन भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा ब्लंडर कर दिया है। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने खराब विकेटीपिंग का नजारा पेश किया।

बता दें कि मौजूदा सीरीज के तहत केएस भरत अब तक बल्ले से तो नाकाम रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने शर्मनाक प्रदर्शन फील्डिंग में किया है। बल्ले से नाकाम रहने वाले केएस भरत पर चौथे टेस्ट मैच के तहत भी भरोसा जता कर हर किसी को हैरान कर दिया । ऑस्ट्रेलिया पारी के दौरान केएस भरत ने आसान सा कैच छोड़ दिया । बता दें कि कंगारू पारी में 6 वें ओवर की कमान तेज गेंदबाज उमेश यादव के हाथों में थी । क्रीज पर ट्रेविस हेड बल्लेबाजी कर रहे थे।
WPL 2023: आज मुंबई और दिल्ली के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

ट्रेविस हेड उमेश यादव की गेंदों को बिल्कुल समझने में नाकाम हो रहे थे। तब ही 5 वीं गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे खड़े केएस भरत के पास गई। लेकिन केएस भरत ने आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया ।केएस भरत के कैच ड्रॉप करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी काफी गुस्से में नजर आए।

केएस भरत के कैच छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।भारतीय टीम के लिए चौथा टेस्ट मैच जीतना अहम है क्योंकि तब वह सीरीज अपने नाम कर पाएगी। लेकिन अगर भारतीय खिलाड़ी ऐसी फील्डिंग करते हैं तो कैसे जीत होगी।वैसे भी एक कैच पूरे मैच पलटने का दम भी रखता है।
Babar Azam पर भारी पड़ी jason roy की पारी, पाकिस्तान सुपर लीग में रच गया नया इतिहास

Gussa pic.twitter.com/BIexaLfsm3
— javed ansari (@javedan00643948) March 9, 2023

