IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद टेस्ट में रचेंगे इतिहास, बना डालेंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचकर बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहने वाला है। टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 56 रन बना लेते हैं तो तीन बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा जमा लेंगे।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 17,000 हजार रन पूरे कर सकते हैं।
Virat Kohli ने अचानक हासिल की बड़ी उपलब्धि, विराट -द्रविड़ के इस खास क्लब में मारी एंट्री

बतौर कप्तान 3000 और टेस्ट क्रिकेट में घरेलू जमीन पर 200 रन पूरे करने का मौका रोहित शर्मा के पास रहने वाला है। बता दें कि रोहित शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने के लिए 56 रनों की जरूरत है ।इसके अलावा रोहित शर्मा बतौर कप्तान 3 हजार रन पूरे कर सकते हैं ।
Tim Southee ने इतिहास रचकर किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने दूसरे कीवी गेंदबाज

इसके लिए उन्हें 21 हजार रन बनाने होंगे।वहीं भारतीय सरजमीं पर रोहित टेस्ट क्रिकेट में 2 हजार रन पूरे कर सकते हैं।इसके लिए 33 रन चाहिए हैं।बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।
IND vs AUS: चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी ने किया ब्लंडर, कप्तान रोहित शर्मा को आया गुस्सा, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया की पारी के बाद ही रोहित शर्मा की बल्लेबाजी जलवा देखने को मिलेगा।रोहित शर्मा ने इस सीरीज के पहले मैच से ही फॉर्म हासिल की थी ।नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने शतक जड़कर तहलका मचाया था।आखिरी टेस्ट मैच के तहत रोहित शर्मा से करो या मरो की जंग है।ऐसे में रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद की जानी स्वाभाविक हैं।रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका घरेलू टेस्ट मैचों में अक्सर जलवा देखने को मिलता है।


