Samachar Nama
×

Covid-19 से पॉजिटिव निकले इस टीम के छह खिलाड़ी , मच गया हड़कंप
 

Covid-19 TEST--11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस ने एक बार फिर से क्रिकेट को प्रभावित कर दिया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड  की ओर से हाल ही में जानकारी  दी गई है कि जिम्बाब्वे विश्व कप क्वालिफायर में हिस्सा लेने वाली श्रीलंका की छह  महिला क्रिकेटरों को कोविड -19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। आईसीसी ने इस  टूर्नामेंट को  फिलहाल के लिए  बंद कर दिया है, क्योंकि कई देशों में यात्रा प्रतिबंध लगाए गए हैं।

Shardul Thakur ने गर्लफ्रेंड से  की सगाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका  में कोरोना के एक  वेरिएंट की खोज के बाद शनिवार को जिम्बाब्वे में क्वालिफायर को बंद कर दिया था क्योंकि  व्यापक  यात्रा प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि श्रीलंका की महिला खिलाड़ियों को कोरोना के नए  ओमिक्रोन  संस्करण के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है या नहीं  ।

IND VS NZ Ashwin अश्विन ने तोड़ा Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा  

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच शनिवार के हुए  मुकाबले के बाद आईसीसी ने फैसला किया था। इस   क्वालीफायर टूर्नामेंट को रोक दिया जाए क्योंकि  श्रीलंका की टीम  सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य को कोविड -19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। खिलाड़ियों के पॉजिटिव  होने के बाद श्रीलंका बोर्ड ने   बयान में कहा है,  श्रीलंका की महिला टीम को जिम्बाब्वे से वापस लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

IND VS NZ टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, कानपुर टेस्ट में मिल सकती है बड़ी हार

क्वालिफायर रद्द होने के  बाद   आईसीसी ने कहा कि  बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अपनी रैंकिंग के आधार पर अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में आगे बढ़ेंगे।तीनों टीमें न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से जुड़ेंगी। बता दें कि  दक्षिण अफ्रीका  में कोरोना के नए वेरिएंट के   मामले  आने के बाद तमाम खेल प्रतियोगिताओं को रोक दिया गया है।

Share this story