Samachar Nama
×

IND VS NZ Ashwin ने तोड़ा Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा  

IND VS NZ Ashwin ने तोड़ा Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में खेलते हुए आखिरी दिन  स्टार  स्पिनर आर अश्विन ने बड़ा कारनामा कर दिया । अश्विन ने    दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। आर अश्विन ने  मैच के आखिरी दिन जैसे ही न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैंथम को क्लीन बोल्ड किया, वैसे ही उनके  418 विकेट पूरे हो गए।

IND VS NZ टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, कानपुर टेस्ट में मिल सकती है बड़ी हार
 


उन्होंने हरभजन सिंह के  417  टेस्ट  विकेट के रिकॉर्ड को  पीछे छोड़ दिया । बता दें कि अश्विन ने इससे पहले कानपुर टेस्ट मैच में ही   पाकिस्तान के  पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का  रिकॉर्ड भी तोड़ा था।बता दें  कि आर अश्विन ने  80 टेस्ट मैचों में  418  विकेट  हासिल किए हैं,  जबकि हरभजन सिंह ने   103  टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए थे।

Pak Vs Ban पाकिस्तान को लगा झटका, कोरोना के चलते इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

अश्विन  30 बार  एक पारी में   5 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा   7 बार  उन्होंने  एक टेस्ट में  10 विकेट लेने का करिश्मा भी किया है।  अश्विन आने वाले वक्त में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड को  तोड़ देंगे, जिन्होंने  अपने करियर में   434 टेस्ट विकेट लिए थे।

IND vs NZ  Virat Kohli के वापस आने पर कौन सा खिलाड़ी होगा Playing 11 से बाहर, बल्लेबाजी कोच ने दिया ये बयान

Ashwin TEST-1

कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले अश्विन को शॉन  पोलॉक (412 विकेट) रिचर्ड हेडली (431) और रंगना हेराथ (433) को पीछे छोड़ना होगा। अश्विन का टेस्ट करियर शानदार रहा है ।  अश्विन भज्जी की तुलना में तेजी से टेस्ट क्रिकेट में विकेट लिए हैं।   वह  ऐसे स्पिनर  गेंदबाज हैं जिन्होंने  भारत को   कई बड़े मैच में जीत दिलाने में योगदान दिया। अश्विन का जबरदस्त प्रदर्शन  भारतीय टीम को  भी सीधे तौर पर  लाभ पहुंचाने का काम करता है।

जीत के बावजूद भारत को Ashwin को वापस बुलाने की जरूरत

R Ashwin One Wicket Away To Take Fastest 350 Wickets In Test Cricket

Share this story