Samachar Nama
×

IND vs NZ  Virat Kohli के वापस आने पर कौन सा खिलाड़ी होगा Playing 11 से बाहर, बल्लेबाजी कोच ने दिया ये बयान

IND vs NZ Virat Kohli के वापस आने पर कौन सा खिलाड़ी होगा Playing 11 से बाहर, बल्लेबाजी कोच ने दिया ये बयान

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी  20  विश्व कप के बाद से  छुट्टी  पर चल रहे  विराट कोहली की अब वापसी होगी।  विराट कोहली  न्यूजीलैंड  के खिलाफ    3 तीन दिसंबर से  होने वाले दूसरे टेस्ट मैच  से टीम में वापसी करेंगे। हालांकि  सवाल यह है कि  विराट कोहली की वापसी होगी तो प्लेइंग इलेवन में कौन सा खिलाड़ी उतरेगा।

Kanpur Test अर्धशतक जड़ने के बाद भी आखिरी दिन क्यों विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे रिद्धिमान साहा

Virat Kohli ने बनाया रोहित शर्मा के बाद NZ को निपटाने का प्लान, जानिए यहां

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में    पहले टेस्ट मैच के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ  श्रेयस अय्यर मैदान पर  उतरे ।  श्रेयस अय्यर ने शानदार  अर्धशतक जड़कर प्लेइंग इलेवन में  अपनी जगह पक्की  की। अब  विराट  कोहली प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो श्रेयस   अय्यर  के बाहर होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है।

इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ हुआ घातक हादसा, रोड Accident में लगी चोट 

Virat Kohli ने बनाया रोहित शर्मा के बाद NZ को निपटाने का प्लान, जानिए यहां

 पहले टेस्ट मैच में  अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया और ऐसे  में इन दोनों खिलाड़ियों पर गाज  गिर सकती है। वैसे टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच  विक्रम राठौड़ से भी यह सवाल पूछा गया कि विराट की वापसी  होने के बाद किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा। इस पर  विक्रम राठौड़ ने कोई निश्चित जवाब नहीं दिया।

IND vs NZ कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत हुई पक्की, सामने आया बड़ा कारण

Virat Kohli

विक्रम राठौड़ ने कहा, कप्तान वापसी कर  रहे हैं, यह अगले मैच में होगा। जब हम मुंबई   पहुंचेगे तो इस पर फैसला करेंगे। अभी ध्यान इस मैच पर है । इसमें एक दिन बचा है और मैच जीतना होगा। जब मुंबई पहुंचेंगे तो  इस पर बात करेंगे। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे खराब  फॉर्म से जूझ रहे हैं। इन दोनों  खिलाड़ियों की खराब फॉर्म से भारतीय  टीम को भी नुकसान  हो रहा है । भारत को मध्यक्रम में इन बल्लेबाजों की वजह से कमजोर देखा गया है।

Virat Kohli

Share this story