Samachar Nama
×

इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ हुआ घातक हादसा, रोड Accident में लगी चोट 

shane warne sachin tendulkar

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न पर संकट आ गया है । दरअसल उनका  बाइक  राइडिंग करते समय   रोड एक्सीडेंट हो   गया। वॉर्न काफी घायल हो गए हैं जिसके बाद उनका निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की माने तो   शेन  वॉर्न आज सुबह  बाइक राइड पर निकले थे , जिसके बाद उनका एक्सीडेंट हुआ और वह घायल हो  गए।

IND vs NZ कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की जीत हुई पक्की, सामने आया बड़ा कारण

Shane Warne -

बाइक  से गिरने के बाद वॉर्न करीब 15 मीटर तक घसीटते गए। शेन वॉर्न के साथ बाइक पर उनका बेटा भी  था, वो भी घायल हुआ और उसे  भी  अस्पताल में ले जाया गया है।इस हुए हादसे के बाद शेन वॉर्न ने कहा कि उन्हें  कई सारी चोटें लगी हैं और उन्हें दर्द भी हो रहा है। वॉर्न इस बात से  डरे हुए हैं कि कहीं  उनका पैर या हिप ना टूट गया हो।

IND vs NZ Ashwin के पास पूरा मौका, आज ध्वस्त कर देंगे Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड

कप्तान के रिव्यू लेने पर मैदानी अंपायर का फैसला हटा देना चाहिए : Shane Warne

 इसलिए   वह निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। वॉर्न और  उनका बेटा सुरक्षित है, जान का कुछ खतरा नहीं हैं। शेन वॉर्न को गंभीर चोटें आई हैं और  अगर उन्हें लंबे बेड रेस्ट पर जाना पड़ सकता है  और इस खिलाड़ी की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। बता दें कि शेन वॉर्न को अगले महीने होने वाले  एशेज सीरीज में  बतौर   कमेंटेटर नजर आना है।

IPL 2022 Mega Auction क्या पंजाब करेगी रिटेन या किसी नई टीम के लिए खेलेंगे Chris Gayle

Shane Warne

 शेन वॉर्न की गिनती महान स्पिनरों में  होती है ।  वह दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 145  मैचों की   273 पारियों में  25.4  की औसत से 708  विकेट चटकाए हैं । टेस्ट में उनके नाम 37 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

Shane Warne  ने आज ही फेंकी थी ‘बॉल ऑफ द  सेंचुरी’, 90 डिग्री घूम गई थी गेंद

Share this story