Samachar Nama
×

IND vs NZ Ashwin के पास पूरा मौका, आज ध्वस्त कर देंगे Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड
 

IND vs NZ Ashwin के पास पूरा मौका, आज ध्वस्त कर देंगे Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कानपुर टेस्ट मैच के तहत आर अश्विन के पास अंतिम दिन हरभजन सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका रहने वाला है। हाल ही में अश्विन ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम जाफर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। टेस्ट में अश्विन के अब  417 विकेट हो गए हैं, उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम जाफर के  414 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

IPL 2022 Mega Auction क्या पंजाब करेगी रिटेन या किसी नई टीम के लिए खेलेंगे Chris Gayle


वहीं अब  भज्जी का  रिकॉर्ड वह तोड़ेंगे। अश्विन ने अब  हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।  दोनों के टेस्ट क्रिकेट के तहत  417 विकेट  हो गए हैं। अश्विन रविवार को जैसे ही न्यूजीलैंड के विल यांग  को आउट किया, वैसे ही उन्होंने  हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की  बराबरी की ।अब अश्विन मैच के आखिरी दिन एक विकेट और लेते ही भज्जी  को पीछे छोड़ देंगे।

IND VS NZ मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर लिया गया ये बड़ा फैसला, फैंस को लगेगा झटका


कानपुर टेस्ट मैच के   आखिरी  दिन अश्विन के पास पूरा मौका होगा कि वह एक विकेट लेकर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दें। अश्विन ने अपने खेले 80 टेस्ट मैचों में 817 विकेट लिए हैं। वहीं हरभजन सिंह  ने 103 टेस्ट  मैचों में इतने  विकेट लिए थे। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में    एक पारी में  5 विकेट  लेने का कारनामा किया है।

IND VS NZ कानपुर टेस्ट में जीत के लिए चौथे दिन टीम इंडिया को करना होगा ये काम 

Ashwin TEST-1

वहीं इसके अलावा  7 बार एक टेस्ट में  10 विकेट लेने का करिश्मा भी किया है। बता दें कि कानपुर में जीत के लिए  भारत को भी  अपने गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद  रहने वाली है। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने  जीत के लिए  284 रनों का लक्ष्य रखा है।अश्विन की मदद से ही भारत को न्यूजीलैंड की दूसरी  पारी में एक विकेट मिला है।

Ashwin TEST

Share this story