Samachar Nama
×

IND VS NZ टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, कानपुर टेस्ट में मिल सकती है बड़ी हार

IND VS NZ Axar Patel

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत  और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच  कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। सोमवार को मुकाबले  का आखिरी दिन है जहां कीवी टीम भारत पर हावी नजर आ  रही है।  पांचवें दिन के पहले सत्र का खेल खत्म होने के बाद भारत  पर हार का खतरा मंडरा गया है।

Pak Vs Ban पाकिस्तान को लगा झटका, कोरोना के चलते इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

IND VS NZ Axar Patel

भारत ने  न्यूजीलैंड के   सामने जीत के लिए  284  रनों  का लक्ष्य  रखा है।    ख़बर लिखे जाने तक  मैच में टी ब्रेक हो चुका था जहां  कीवी टीम  ने 4 विकेट खोकर  125 रन बना लिए  थे।  क्रीज पर केन विलियमसन 24 बनाकर मौजूद हैं। टॉम लैंथम ने दूसरी पारी में  146 गेंदों में  52 रन बनाकर  न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।

IND vs NZ  Virat Kohli के वापस आने पर कौन सा खिलाड़ी होगा Playing 11 से बाहर, बल्लेबाजी कोच ने दिया ये बयान

IND VS NZ Axar Patel

न्यूजीलैंड के पास विकेट काफी हैं और ऐसे में उसके पास  लक्ष्य हासिल करने का मौका रहने वाला है। न्यूजीलैंड का   बल्लेबाजी विभाग काफी मजबूत है, निचले क्रम में भी टीम के पास ऐसे  खिलाड़ी हैं जो   रन बनाकर जीत दिल सकते हैं। मैच की पहली पारी   में भारत ने  श्रेयस  अय्यर के अर्धशतक के दम पर 345 रन बनाए  थे, वहीं इसके जवाब में  न्यूजीलैंड ने   296 रन बनाने का काम किया।

Kanpur Test अर्धशतक जड़ने के बाद भी आखिरी दिन क्यों विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे रिद्धिमान साहा

IND VS NZ Axar Patel

 पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज  भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आए थे। भारतीय   गेंदबाजों के ऊपर ही अब आखिरी दिन जीत की  जिम्मेदारी रहने वाली है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों की निगाहें जीत पर हैं। देखने दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम   सीरीज  में बढ़त बनाने में कामयाब रहती है।

India vs New Zealand, 1st Test  1-11

Share this story