क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के स्टार ऑलराउंजर और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है। शार्दुल ठाकुर ने 29 नवंबर को एक निजी समारोह में अपनी गर्लफ्रेंड मित्ताली पारुलकर से सगाई कर ली । मुंबई के बांद्रा - कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शार्दुल ठाकुर और मित्ताली पारुलकर की इंगेजमेंट सेरेमनी आयोजित की गई।
IND VS NZ Ashwin अश्विन ने तोड़ा Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा

सगाई समारोह में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही थे। हालांकि यह अब तक साफ नहीं हुआ कि कोई भारतीय क्रिकेटर इस प्रोग्राम का हिस्सा बना था या नहीं। शार्दुल ठाकुर की सगाई के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस ने अपना रिएक्शंस सोशल मीडिया के जरिए दिया। ट्विटर पर लोगों ने इस कपल को शानदार अंदाज में मुकारकबाद दी है।
IND VS NZ टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, कानपुर टेस्ट में मिल सकती है बड़ी हार

शार्दुल ठाकुर हाल ही में भारत के लिए टी 20 विश्व कप 2021 में भी खेलते हुए नजर आए थे। शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके ही भारतीय टीम में जगह बनाई। शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के अहम सदस्य बन गए हैं। शार्दुल ठाकुर ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 190 रन बनाए हैं और 14 विकेट लिए।
Pak Vs Ban पाकिस्तान को लगा झटका, कोरोना के चलते इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

वहीं 15 वनडे मैचों में 107 रन बनाए और 22 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 23 टी 20 मैचों में उन्होंने 22 रन बनाए और 31 विकेट लिए हैं। आईपीएल में अब तक खेले 61 मैचों में शार्दुल ठाकुर ने 53 रन बनाए हैं और 67 विकेट लिए हैं।
Perfect example of how #Lord #Shardulthakur making use of his terrific form to great effect. People / youngsters especially must learn from the Lord. https://t.co/P0lS1pbRd1
— Neutral Cric 🏏 Follower (@MartinSamlin) November 29, 2021

Congratulations @imShard and Mittali Parulkar ❤️❤️#Lord #Shardulthakur #Mittali pic.twitter.com/Rjh0ABUD1m
— ∆ S H U 🇮🇳 (@Aatmanirbhar4) November 29, 2021
Lord Shardul with his Goddess. Congratulations 👍 #Shardulthakur https://t.co/KYbtm6BxkZ
— Niranjan Sharma🌿🇮🇳 (@Niranjan791) November 29, 2021
Shardul Thakur is getting engaged with his love 💍❤️.
— SHARDUL THAKUR FC™ (@Don_Shardul) November 29, 2021
Congrats Shardul and Mittali #shardulthakur @imShard pic.twitter.com/fBx9ZqAloj

