Samachar Nama
×

IPL 2021 कप्तानी छीने जाने पर Shreyas Iyer ने तोड़ी चुप्पी, अब दिया ये बयान 
 

Shreyas Iyer  पूरी तरह से फिट नहीं हुए, जानिए IPL 2021 का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में   श्रेयस अय्यर की जगह  दिल्ली  कैपिटल्स ने   ऋषभ पंत को कप्तान  बना दिया । अय्यर भी शानदार  कप्तान थे लेकिन उनकी चोट ने    सबकुछ बिगाड़ रख दिया । आईपीएल 2021  के शुरु होने से पहले  अय्यर को चोट का सामना करना पड़ा था और वह  कुछ समय के लिए मैदान से दूर हो गए  थे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाईजी  ने  टीम की कमान  ऋषभ पंत को सौंपी  जाने का काम किया ।

IPL 2021 सनराइजर्स हैदराबाद की  मिस्ट्री गर्ल ने  फिर बढ़ाई  फैंस की धड़कनें , वायरल फोटोज 
 

Rishabh Pant Shreyas Iyer--आईपीएल  2021 के पहले चरण केतहत  ऋषभ पंत ने शानदार कप्तानी  की थी। दूसरे चरण के लिए    श्रेयस अय्यर भी फिट होकर लौट आए  थे  लेकिन  फ्रेंचाईजी ने  ऋषभ पंत के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ही कप्तान बना  रहने दिया ।  ऋषभ   पंत का कप्तानी में दूसरे चरण  का भी    दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार आगाज किया है।

KBC 13 में वीडियो कॉल पर Rohit Sharma से बात कर भावुक हुआ  उनका फैन
 

Delhi Capitals veteran made a big statement about Shreyas Iyer’s play in the remaining matches of IPL

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने    बीते दिन   सनराइजर्स हैदराबाद को   आठ विकेट से मात देने का  काम किया ।  दिल्ली की टीम जीत के साथ अंक तालिका में    14 अंक के साथ टॉप पहुंच गई है।  वैसे  श्रेयस अय्यर ने हाल ही  में अपनी  कप्तानी जाने के मामले में चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कही है। श्रेयस अय्यर ने कहा, उन्हें दिल्ली की कप्तानी करना पसंद है  लेकिन वह  ऋषभ पंत को  2021 सीजन के आखिर तक कप्तान  बनाए रखने के टीम प्रबंधन के निर्णय का  सम्मान करते हैं ।

IPL 2021 छह बॉल पर 6 छक्के लगाना चाहता है Mumbai Indians  का स्टार ऑलराउंडर
 

Rishabh Pant Shreyas Iyer श्रेयस अय्यर ने कहा कि  जब मुझे कप्तानी सौंपी गई  ती  तो मैं मानसिक तौर पर अलग  तरह की स्थिति में था निर्णय लेने की मेरी क्षमता   और सहनशीलता का स्तर बहुत अच्छा था और मुझे पिछले दो वर्षों इसका लाभ मिला। अय्यर ने साथ ही कहा कि   यह फ्रेंचाईजी  का निर्णय है और उन्होंने जो  भी निर्णय  लिया है मैं उसका  सम्मान  करता हूं।गौरतलब हो कि पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने   फाइनल तक का सफर तय किया था।
Shreyas Iyer

Share this story