Samachar Nama
×

IPL 2021 छह बॉल पर 6 छक्के लगाना चाहता है Mumbai Indians  का स्टार ऑलराउंडर

mi

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  में एक   ओवर में छह छक्के लगाने की  उपलब्धि बेहद खास रही है । भारत के लिए युवराज सिंह यह कारनामा कर चुके हैं ।  अब मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर    क्रुणाल ने इच्छा जाहिर की है कि वह एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा करना चाहते हैं।  हाल ही     ईसपीएन के  दिए गए इंटरव्यू में    क्रुणाल  पांड्या से  यह पूछा गया कि क्या  वो एक रिकॉर्ड के बारे  में बताए जो  वो बनाना चाहते हैं।

MI vs KKR Dream 11 Team Prediction आज के मैच में इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाना रहेगा सही 
 


krunal pandya ipl

इसका जवाब  देते हुए    उन्होंने कहा  एक ओवर  में  छह छक्के लगाना उनका लक्ष्य है । उनसे जब पूछा गया कि किस बल्लेबाज को  गेंदबाजी करना कठिन है  तो उन्होंने वेस्टइंडीज के  धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम लिया । बता दें कि इन दिनों  क्रुणाल आईपीएल 2021 के दूसरे  चरण के  तहत   व्यस्त हैं।

 इस दिग्गज ने दी थी Virat Kohli को  कप्तानी छोड़ने की सलाह , हो गया बड़ा खुलासा 

krunal pandya ipl

आईपीएल 2021 का  दूसरा चरण यूएई में 19 सितंबर से शुरु हुआ है । आईपीएल  में मुंबई इंडियंस का हिस्सा क्रुणाल पांड्या की टीम को पहले  मैच में  चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम  अब वापसी करना चाहेगी।

IPL 2021, MI vs KKR जानिए  कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

krunal pandya ipl

मुंबई इंडियंस को दूसरे चरण में  अपने दूसरे मैच केतहत   केकेआर के खिलाफ  भिड़ंना है।गुरुवार को होने वाले इस मैच के तहत    क्रुणाल पांड्या के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहेंगी। बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम भी हार के बाद   जीत की पटरी पर  लौटना चाहेगी।अपने प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने के लिए मुंबई इंडियंस के लिए जीत  अहम रहने वाली है।

krunal pandya ipl

Share this story