Samachar Nama
×

MI vs KKR Dream 11 Team Prediction आज के मैच में इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाना रहेगा सही 

i-1-1-


 क्रिकेट  न्यूज़  डेस्क।। आईपीएल 2021 में आज शाम   को  कोलकाता नाइट राइडर्स   और   मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों  के बीच अबु धाबी में    यह मुकाबला खेला  जाएगा।  केकेआर गुरुवार को जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश    बैक  टू बैक दूसरे मैच  जीतने पर होगी।  

 इस दिग्गज ने दी थी Virat Kohli को  कप्तानी छोड़ने की सलाह , हो गया बड़ा खुलासा 
 


MI vs KKR---1.jpg

पिछले मैच में कोलकाता  ने  बैंगलोर को  92 रन पर ऑलआउट कर महज एक विकेट  खोकर मुकाबला अपने नाम किया था। कोलकाता की  उस मैच में   9 विकेट से बड़ी जीत रही  थी। वैसे तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का  केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड   बहुत शानदार रहा है।  लेकिन फिर भी   मुंबई की टीम केकेआर के खिलाफ संभलकर खेलेगी।

IPL 2021, MI vs KKR जानिए  कब, कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

MI vs KKR---1.jpg

मुंबई इंडियंस की टीम  टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी हार से बचना चाहेगी। पिछले मैच में  ही मुंबई की टीम को  चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार  का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के स्टार  खिलाड़ियों की भरमार है और ऐसे में  मुंबई और कोलकाता के बीच हाईवोल्टेज मैच  देखने को मिल सकता है।

IPL 2021 बल्ले से नहीं खेल पाए बड़ी पारी लेकिन ​फिर भी Wriddhiman Saha ने बना दिया स्पेशल रिकॉर्ड 

MI vs KKR---1.jpg

दोनों टीमों के जिन   खिलाड़ियों पर आज के मैच के तहत नजरें रहेंगी,इनमें    शुभमन गिल  , वेंकटेश अय्यर  हैं।वहीं रोहित  शर्मा, इयोन मॉर्गन और आंद्रे रसे जैसे बल्लेबाज  शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा  हार्दिक पांड्या  और सुनील नरेन के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं।जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और  वरुण चक्रवर्ती भी   जलवा दिखाते  हुए नजर आ सकते हैं। आईपीएल  2021 के  दूसरे चरण के तहत  अबतक रोमांचक मैच ही देखने को मिल रहा है। 

MI vs KKR---1.jpg

मेरी ड्रीम11 टीम 
कप्‍तान: शुबमन गिल

उपकप्‍तान: वेंकटेश अय्यर

बल्‍लेबाज: रोहित शर्मा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल.

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन
 

Share this story