Samachar Nama
×

KBC 13 में वीडियो कॉल पर Rohit Sharma से बात कर भावुक हुआ  उनका फैन

IMG0---2


 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा की  गिनती दुनिया के बेहतरीन  बल्लेबाजों में होती है । हिटमैन के फैन फ्लोइंग भी बहुत ज्यादा  है और इसका   एक नजारा  कौन बनेगा करोड़ पति के  13 वें सीजन में भी देखने को मिला है। दरअसल     क्विज शो  ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में रोहित शर्मा का एक फैन बतौर कंटेस्टेंट पहुंचा।

IPL 2021 छह बॉल पर 6 छक्के लगाना चाहता है Mumbai Indians  का स्टार ऑलराउंडर
 


ROHIT IPL1

  एपिसोड के   जारी हुए  प्रोमो शो में   प्रांशु नाम के फैन की क्रिकेट और  रोहित शर्मा के प्रति दीवानगी  नजर आई है। बता दें कि     प्रांशु  रोहित के   बहुत बड़े   फैंन हैं। वह मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित की फोटो अपने बटुए में रखते हैं। कौन बनेगा करोड़पति शो  में  अमिताभ बच्चन में   प्रांशु की   रोहित शर्मा से   वीडियो कॉल पर बात भी करवाई ।

MI vs KKR Dream 11 Team Prediction आज के मैच में इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाना रहेगा सही 

ROHIT IPL1

  रोहित को वीडियो कॉल स्क्रीन पर देखकर प्रांशु भी भावुक हो गए थे । प्रांशु अपने इमोशन पर काबू नहीं रख पाए और   बोले  वह नहीं जानते कि    अपने भगवान से कैसे बात करें । इस दौरान ही अमिताभ बच्चन कहते हैं कि  मैं बता नहीं सकता  कि ये   आपके कितने बड़े फैन है ।  अब सामने  आ गए तो बात कर लीजिए ।सोनी टीवी नेटवर्क ने एपिसोड का टीजर शेयर  किया और   वीडियो तेजी के साथ अब वायरल  हो  रहा है।

 इस दिग्गज ने दी थी Virat Kohli को  कप्तानी छोड़ने की सलाह , हो गया बड़ा खुलासा 

ROHIT IPL1

बता दें कि  हिटमैन बल्लेबाज रोहित  शर्मा    आईपीएल 2021 के लिए  यूएई में   है। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में जारी है । रोहित शर्मा के कंधों पर मुंबई इंडियंस की कप्तानी  है।  दूसरे चरण के पहले मैच में रोहित शर्मा चेन्नई सुपरकिंग्स के  खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे  थे क्योंकि वह अनफिट थे, पर माना जा  रहा है कि रोहित शर्मा  अब  केकेआर के खिलाफ गुरुवार को होने  वाले मैच में उतर सकते  हैं।

Rohit Sharma KBC 13 FAN


 

Share this story