IPL 2021 सनराइजर्स हैदराबाद की मिस्ट्री गर्ल ने फिर बढ़ाई फैंस की धड़कनें , वायरल फोटोज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अब तक खराब प्रदर्शन रहा है। आईपीएल के पहले चरण में हैदराबाद का फ्लॉप प्रदर्शन रहा था तो उम्मीद की गई थी टीम दूसरे चरण के तहत वापसी करेगी। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज यूएई में किया जा रहा है।
KBC 13 में वीडियो कॉल पर Rohit Sharma से बात कर भावुक हुआ उनका फैन

सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा । इस हार के साथ ही हैदराबाद के लिए प्लेऑफ पहुंचने की संभावना भी खत्म से हो गई हैं। वैसे दिल्ली और हैदराबाद के बीच बीते दिन खेले गए मैच में मिस्ट्री गर्ल भी चर्चा में रही है ।
IPL 2021 छह बॉल पर 6 छक्के लगाना चाहता है Mumbai Indians का स्टार ऑलराउंडर

आपको बता दें कि यह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्य मारन हैं । टीम के खराब प्रदर्शन को देख काव्या मारन भी निराश दिखीं । मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से लगे हर बड़े शॉट के बाद टीवी पर काव्य मारन की तस्वीर दिखाई दीं। बता दें कि काव्य मारन सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं ।
MI vs KKR Dream 11 Team Prediction आज के मैच में इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाना रहेगा सही

हैदराबाद उन्हीं की टीम है । काव्या मारन कलानिधी मारन की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी हैं।काव्य मारन आईपीएल के हर सीजन के तहत चर्चा में आ ही जाती हैं। बता दें कि हैदराबाद की टीम ने इससीजन के तहत खराब प्रदर्शन के बाद डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को टीम कमान सौंपी दी थी लेकिन इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरा है।


