Samachar Nama
×

Team India के हेड कोच पद से हटने के बाद Ravi Shastri का फूटा गुस्सा , दिया बड़ा बयान 
 

भारत को चैंपियन बनाने की उम्मीदों के साथ दुबई पहुंचे Ravi Shastri, उनके कार्यकाल का यह आखिरी टूर्नामेंट

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टीम  का टी 20 विश्व कप 2021 में खराब प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया   सेमीफाइनल   में भी क्वालिफाई नहीं कर सकी। टी 20 विश्व कप  का सफर खत्म होने के साथ ही रवि शास्त्री   का बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हो गया। बता दें कि बीसीसीआई ने रवि शास्त्री की जगह  नया हेड  कोच  राहुल द्रविड़ को बना दिया है जो   टी 20 विश्व कप के बाद  भारतीय टीम के साथ वह जुड़  जाएंगे।

IND VS NZ  इस धुआंधार ओपनर को  मौका मिलना तय, कीवियां की उड़ा देगा धज्जियां
 


कोरोना के हरा चुके टीम इंडिया के कोच Ravi Shasti समेत बाकी स्टाफ भारत आने के लिए तैयार

कोच पद से हटने के बाद रवि शास्त्री ने  मेंटल  और फिजिकल थकान को लेकर जमकर  अपनी भड़ास निकाली है। रवि शास्त्री ने आईसीसी और दुनिया भर के सभी क्रिकेट बोर्ड्स को  वॉर्निंग दे दी है । रवि शास्त्री ने कहा कि अगर आने वाले  कुछ वक्त में मानसिक थकान को लेकर आईसीसी  और दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड्स ने कुछ नहीं किया  तो इसका  क्रिकेट पर गलत असर पड़ सकता है।

T20 WC Rohit Sharma ने  डाइव लगाकर लपका शानदार कैच, Video हुआ वायरल

“Am I There Only To Play Tabla?”: Shastri On “Rap On The Knuckles”

ऐसे में जल्द ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से पीछे हटने लगेंगे।रवि शास्त्री ने  भारतीय  खिलाड़ियों  के पिछले कुछ महीने के हालात को लेकर कहा , हम  करीब  6 महीने  से बायो बबल में रह रहे हैं । हमें अगर आईपीएल  और टी 20 विश्व कप के बीच   में गैप मिला होता  तो सही रहता ।

T20 World Cup 2021 कप्तान Virat Kohli ने  ट्वीट कर  जीत लिया फैंस दिल, जानिए क्या कुछ लिखा

Kohli Ravi Shastri

 गौरतलब हो कि रवि शास्त्री ही   तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा ने भी    खिलाड़ियों की थकान को लेकर बात उठाई है। टी 20 विश्व कप में   भारतीय खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के पीछे का कारण भी खिलाड़ियों की थकान को माना जा रहा है।

“Am I There Only To Play Tabla?”: Shastri On “Rap On The Knuckles”

Share this story

Tags