Samachar Nama
×

T20 World Cup 2021 कप्तान Virat Kohli ने  ट्वीट कर  जीत लिया फैंस का दिल, जानिए क्या कुछ लिखा

T20 World Cup 2021 कप्तान Virat Kohli ने ट्वीट कर जीत लिया फैंस का दिल, जानिए क्या कुछ लिखा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत का टी 20 विश्व कप का  सफर खत्म हो गया । टीम इंडिया ने आखिरी मैच में नामीबिया को  9 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट से विजयी विदाई ली है ।  बता दें कि   विराट कोहली  टी 20 विश्व कप के बाद टी 20 की कप्तानी छोड़ देंगे। भारत ने बीते दिन उनकी कप्तानी में आखिरी टी 20 मैच नामीबिया के  खिलाफ खेला ।  

T20 WC रोहित-राहुल ने बल्लेबाजी से उड़ाया गरदा,  नामीबिया के खिलाफ भारत 9 विकेट से मिली जीत 
 


virat modi

टू्र्नामेंट में भारत का सफर खत्म होने के बाद विराट कोहली ने इमोशनल   ट्वीट किया। विराट ने कहा कि  इस तरह बाहर होने को लेकर टीम से ज्यादा निराश कोई नहीं होगा।  विराट कोहली ने ट्विटर पर लिखा,  एक साथ मिलकर हम एक लक्ष्य को पाना चाहते हैं । दुर्भाग्य  से हम ऐसा नहीं कर सके, एक टीम  के तौर पर हमसे ज्यादा निराश कोई  और नहीं होगा।

 BCCI की वजह से Team India में पड़ी दरार,  दो ग्रुप में बंट गई भारतीय टीम 

virat modi

आप सभी  ने हमारा  खूब सपोर्ट किया है  और हम  इसके लिए  आभारी हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम मजबूत  वापसी करें और अपने कदम आगे बढ़ाएं। जय हिंद!  भारतीय टीम टी 20 विश्व कप 2021 में अच्छा प्रदर्शन  नहीं कर  सकी।टीम  इंडिया को अपने पहले ही मैच में  पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार  मिली थी ।

Virat Kohli की कप्तानी पर लगा एक और धब्बा, टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा 

Virat Kohli Resign: विराट कोहली के बाद कौन संभालेगा टीम इंडिया की कप्तानी, क्या Rohit Sharma को मिलेगी कमान

इस हार के साथ ही    भारतीय टीम  का मनोबल टूट गया था। इसके बाद टीम  को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी  8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । इन हार के साथ ही भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने अफगानिस्तान और  स्कॉटलैंड के  खिलाफ जीत के साथ वापसी तो की  लेकिन टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी।

Virat kohli001-1--1

Share this story