Samachar Nama
×

Virat Kohli की कप्तानी पर लगा एक और धब्बा, टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा 

t20 world cup virat kohli

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली बतौर कप्तान टी 20 विश्व कप 2021 में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। उनकी    अगुवाई में भारतीय टीम  सुपर 12 राउंड से    ही बाहर हो गई , वह  सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। टी 20 विश्व कप  टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी पर  एक और धब्बा लग गया है।

T20 World Cup Mohammad Rizwan ने बनाया  वर्ल्ड रिकॉर्ड,  क्रिस गेल को पीछे छोड़ा
 


t20 world cup virat kohli

बता दें कि टी 20विश्व कप   में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर  होने के साथ ही भारत का पिछले कई सालों से लगातार आईसीसी इवेंट के नॉकआउट स्टेज में एंट्री  करने का   सिलसिला टूट गया है । पिछले 9 साल में पहली बार ऐसा हुआ है  जब टीम प्लेऑफ  में जगह  बनाने में सफल नहीं हो पाई है ।

T20 World Cup में भारत के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ ये खिलाड़ी, अब खत्म होगा करियर

VIrat t20

भारत की पुरुष क्रिकेट  टीम पिछले साल आईसीसी टूर्नामेंट  में कम से  सेमीफाइनल में पहुंची थी , पर इस बार  वह ऐसा  नहीं कर सकी । आपको बता दें कि भारत ने साल 2013 में  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था । वहीं टीम इंडिया 2014 टी 20 विश्व कप में  उपविजेता   रही ।

T20 World Cup 2021 के  बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगा भारत, ऐसा है पूरा शेड्यूल 

VIrat t20

भारत ने 2015  वनडे विश्व कप  में  सेमीफाइनल  तक का सफर तय किया था । टीम को 2016 टी 20 विश्व कप  के सेमीफाइनल में   शिकस्त मिली थी । भारत  को 2017  की चैंपियंस ट्रॉफी के  फाइनल में हार का मुंह देखने को पड़ा था ।
virat Kohli rohit

इसके बाद 2019  के वनडे विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। इसके अलावा भारत  2019-21  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का उपविजेता रहा। विराट कोहली   अपनी कप्तानी करियर में आसीसी एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं।

VIrat t20

Share this story