Samachar Nama
×

T20 World Cup Mohammad Rizwan ने बनाया  वर्ल्ड रिकॉर्ड,  क्रिस गेल को पीछे छोड़ा
 

Mohammad Rizwan on Mohammed Shami--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने    वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । बता दें कि  रिजवान ने   रिकॉर्ड बनाने के साथ ही    वेस्टइंडीज के दिग्गज यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को पीछे छोड़   दिया। स्कॉटलैंड  के  खिलाफ मोहम्मद रिज़वान ने   19 गेंदों में  15 रन की पारी खेली ।

T20 World Cup में भारत के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ ये खिलाड़ी, अब खत्म होगा करियर
 

Babar Azam and Mohammed Rizwan

 साथ ही वेस्टइंडीज के क्रिस  गेल का टी 20 क्रिकेट में छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला । मोहम्मद रिजवान ने एक कैलेंडर वर्ष  में  सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं ।उन्होंने मौजूदा कैलेंडर वर्ष में  क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में   1676 रन बनाए हैं । उन्होंने 2021 में अभी तक एक  शतक  और  15 अर्धशतक  लगाए हैं ।

T20 World Cup 2021 के  बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगा भारत, ऐसा है पूरा शेड्यूल 
 

Babar Azam and Mohammed Rizwan

वहीं उनका सर्वाच्च स्कोर नाबाद 104 रन रहा है। गौरतलब हो कि रिजवान से पहले    यूनिवर्स बॉस  क्रिस गेल ने  2015 में टी 20  क्रिकेट में 165 रन बनाए थे।   क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटने से   विराट कोहली  चूक गए थे , उन्होंने 2016 में   1614 रन बनाए थे।

T20 World Cup से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद Virat Kohli को पाकिस्तानियों ने ट्रोल किया

mohammad rizwan --55.jpg

बता दें कि  एक कैलेंडर वर्ष में  सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे नंबर पर हैं । बाबर ने 2019  में 1607 रन जोड़े थे । उनके पांच पांचवे नंबर पर    दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स जिन्होंने 2019 में 158. 0 रन बनाए थे। बाबर आजम इस कैलेंडर्स वर्ष में 1561  रन बना चुके हैं। बता दें कि टी 20 विश्व कप 2021 में मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी  अच्छा प्रदर्शन  कर  रही है।
mohammad rizwan --55.jpg

Share this story