T20 World Cup से टीम इंडिया के बाहर होने के बाद Virat Kohli को पाकिस्तानियों ने ट्रोल किया
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया । टीम खराब प्रदर्शन की वजह से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई । विराट कोहली का अब एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । कोहली ने यह ट्वीट '20 मार्च 2012 के दौरान किया था।
T20 WC के बाद सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम, NZ के खिलाफ सीरीज में ऐसी होगी Team India

उन्होंने तब अपने ट्वीट में लिखा था, कल घर जा रहा हूं , अच्छा नहीं लग रहा है। अब इस ट्वीट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट फैंस विराट कोहली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस ट्वीट को लाइक और रिट्वीट किया जा रहा है । पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस इस ट्वीट के जरिए विराट कोहली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
कप्तानी छिनने के बाद Virat Kohli पर गिरेगी गाज, Playing XI से कटेगा पत्ता

बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी का दुखद अंत हुआ है क्योंकि वह ट्रॉफी नहीं जीत पाए।विराट ने टी 20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया है । अब वह भारत के लिए आने वाले समय में टी 20 प्रारूप के तहत कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे।
कप्तानी छिनने के बाद Virat Kohli पर गिरेगी गाज, Playing XI से कटेगा पत्ता

बता दें कि विराट कोहली ऐसे कप्तान हैं जो अपने करियर में एक भी आईसीसी ट्रॉफी बतौर कप्तान नहीं जीत पाए। विराट कोहली की गिनती वैसे तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है लेकिन कप्तान के रूप में वह फ्लॉप रहे हैं।यही वजह है कि विराट कोहली को अब तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है। आने वाला कुछ समय में विराट कोहली के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
कप्तानी छिनने के बाद Virat Kohli पर गिरेगी गाज, Playing XI से कटेगा पत्ता

going home tomorrow. not a good feeling .
— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2012
Same energy https://t.co/0M78yqpV4I pic.twitter.com/fK9SQuKZSY
— Syeda fizza (@fizza_ali_zaidi) November 7, 2021
Going to final after semifinal. 😜😂 Semi Finals #Mumbaiairport #India https://t.co/ORv6UdnxNp
— Hamza khan (@Hamzakh43854527) November 7, 2021
Have A Safe Flight✈️#t20worldcup2021 https://t.co/6qLezKwVLH
— Hasham Ansari (@HashamAnsari16) November 7, 2021
Indian cricket team qualified for mumbai airport jishan😂😂😂😂 pic.twitter.com/lKtAbBmIHE
— Wisal Khan (@WisalAh57172897) November 7, 2021
Indian Fans right now👇😂😂
— لائبہ اعوان🇵🇰PTI✌️ (@iiamarmygirl) November 7, 2021
Bye Bye India 👋 pic.twitter.com/S9WwuXIwLV
going home tomorrow. not a good feeling .
— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2012

