Samachar Nama
×

T20 WC के बाद सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम, NZ के खिलाफ सीरीज में ऐसी होगी Team India
 

T20 WC के बाद सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम, NZ के खिलाफ सीरीज में ऐसी होगी Team India

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम घेरलू धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच  17 नवंबर से टी 20 सीरीज खेली जानी है । इस सीरीज के लिए जल्द भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है । बता दें कि विराट कोहली  टी 20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं ।

कप्तानी छिनने के बाद Virat Kohli पर गिरेगी गाज,  Playing XI से कटेगा पत्ता 
 


IND vs PAK team india

ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए  रोहित शर्मा या फिर  केएल राहुल को   कप्तानी सौंपी जा सकती है ।  टी 20 विश्व कप  के बाद सीनियर  खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।वहीं   न्यूजीलैंड के खिलाफ   युवा  खिलाड़ियों को मौका मिलना तय माना जा रहा है ।  रोहित  शर्मा कप्तान बनते हैं तो केएल राहुल  को उपकप्तान बनाया जा सकता है । वहीं अगर रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो टी 20  कप्तानी की जिम्मेदारी   केएल राहुल को दी जा सकती है।

 हो गया फैसला, Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी बनेगा  Team India का अलग T20 कप्तान 

ms-dhoni-joins-indian-cricket-team-1-1

युवा खिलाड़ियों  में रितुराज गायकवाड़ को  मौका मिल सकता है , जिन्होंने आईपीएल 2021 के तहत शानदार प्रदर्शन किया। वहीं वेंकटेश अय्यर,    हर्षल पटेल को मौका मिल सकता है । हर्षल पटेल आईपीएल 2021 सीजन के तहत सबसे ज्यादा   विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।  वेंकटेश अय्यर ने  आईपीएल  के दूसरे लेग में गेंद और  बल्ले से   अच्छा प्रदर्शन किया था ।

 हो गया फैसला, Virat Kohli के बाद ये खिलाड़ी बनेगा  Team India का अलग T20 कप्तान 

Team India T20WC--11

 अय्यर ने अपने  प्रदर्शन से  चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का काम किया ।   विकेटकीपर   बल्लेबाज  के रूप में  ऋषभ पंत  को ही शामिल किया जा सकता है, वहीं ईशान किशन को  भी मौका मिल सकता है।  हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड  के खिलाफ टी 20 सीरीज में ड्रॉप किया जाना तय है । उनकी  जगह   शार्दुल या  दीपक चाहर को  बतौर ऑलराउंडर  मौका दिया जा सकता है। युवा तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की जगह भी बन सकती है । भुवनेश्वर कुमार,    जसप्रीत बुमारह और  मोहम्मद शमी को आराम दिया जाना  तय माना जा रहा है।

TEAM INDIA

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20  सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम- रोहित शर्मा ( कप्तान ) केएल राहुल (उपकप्तान),  रितुराज गायकवाड़,  श्रेयस अय्यर,  ऋषभ पंत, ईशान किशन,  शार्दुल ठाकुर , दीपक चाहर, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल , वेंकटेश अय्यर , प्रसिद्धा कृष्णा और मोहम्मद सिराज 
 

Share this story