Samachar Nama
×

IND VS NZ  इस धुआंधार ओपनर को  मौका मिलना तय, कीवियां की उड़ा देगा धज्जियां
 

prithvi shaw t20 team

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टी 20 विश्व कप  2021 के बाद भारतीय  टीम को घरेलू धरती पर सबसे पहले  न्यूजीलैंड के  खिलाफ टी 20 सीरीज खेलनी है ।  बता दें कि टी 20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद  अब  सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है । ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ  सीरीज के लिए  युवा   खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

T20 WC Rohit Sharma ने  डाइव लगाकर लपका शानदार कैच, Video हुआ वायरल


न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए स्टार   आक्रामक ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को  भी मौका मिल सकता है । बता दें  कि पृथ्वी शॉ   धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पृथ्वी शॉ ने  आईपीएल   में  अपना जलवा दिखाते  रहे हैं, वहीं मौका मिलने पर उन्होंने   टीम इंडिया के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया ।

T20 World Cup 2021 कप्तान Virat Kohli ने  ट्वीट कर  जीत लिया फैंस दिल, जानिए क्या कुछ लिखा

Prithvi Shaw Suryakumar Yadav

एक बार फिर  पृथ्वी शॉ को मौका मिलता है तो वह बल्ले से  कहर ढाहने का काम करेंगे। बता दें कि  पृथ्वी शॉ     की ताबड़तोड़  बल्लेबाजी   में पूर्व    बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है। पृथ्वी शॉ  जिस तरह  से  बल्लेबाजी करते हैं, ऐसा लगता   है कि  सहवाग और सचिन का  कॉम्बिनेशन खेल रहा हो ।

T20 WC रोहित-राहुल ने बल्लेबाजी से उड़ाया गरदा,  नामीबिया के खिलाफ भारत 9 विकेट से मिली जीत 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया, T20 WC का टिकट लेने के लिए Prithvi Shaw को क्या करना होगा

पृथ्वी शॉ  अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं। अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए    पृथ्वी  शॉ को तैयार किया जा सकता है।पृथ्वी शॉ को बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है, वह    खतरनाक गेंदबाजों के आगे भी   जमकर रन लूटते नजर आते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के तहत भी  पृथ्वी शॉ  की  अब ताबड़तोड़  बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

prithvi-shaw

Share this story

Tags