क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप के आखिरी मैच में नामीबिया को 9 विकेट से भारत ने मात देने का काम किया । इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी शानदार नजारा पेश किया । रोहित शर्मा ने तीन शानदार कैच लपके ।
T20 World Cup 2021 कप्तान Virat Kohli ने ट्वीट कर जीत लिया फैंस दिल, जानिए क्या कुछ लिखा

उन्होंने मैच के दौरान जो आखिरी कैच लिया , वह खूब वायरल हो रहा है । रोहित शर्मा ने कवर एरिया में आगे डाइव लगाकर जेजे स्मिट का कैच लिया, कैच का वीडियो आईसीसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।रोहित के लिए यह मैच काफी शानदार रहा । फील्डिंग के दौरान तीन कैच लपकने के लिए अलावा उन्होंने 37 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली।
T20 WC रोहित-राहुल ने बल्लेबाजी से उड़ाया गरदा, नामीबिया के खिलाफ भारत 9 विकेट से मिली जीत

14.6 ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर रोहित ने यह कैच लिया । स्मिट 9 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए।रोहित ने इस मैच के दौरान जैन निकोल लॉफ्टी ईटन , डेविड वीज और स्मिट का कैच लिया। गौरतलब हो कि रोहित शर्मा टी 20 विश्व कप के शुरुआती दो मैच में खेल रहे जिनमें भारत को भी हार मिली ।
BCCI की वजह से Team India में पड़ी दरार, दो ग्रुप में बंट गई भारतीय टीम

हालांकि रोहित शर्मा ने आखिरी के मैचों में 74,30 और 56 रनों की पारियां खेलीं। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। भारतीय टीम पहले दो मैचों में करारी हार की वजह से सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी। वैसे किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम का सफर टी 20 विश्व कप में सुपर 12 राउंड तक का ही रहने वाला है।


