MLC 2023 में पोलार्ड की टीम एमआई न्यूयॉर्क की प्लेऑफ पर निगाहें, जानिए संभावित प्लेइंग xi और कहां देखें लाइव
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मेजर लीग क्रिकेट में आज यानि बुधवार को एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस की टीमें आमने-सामने होंगी, कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क के लिए मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। पिछले मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को मात दी थी।इस लीग की अंक तालिका की बात करें तो सीटल आर्कस टॉप पर है, इस टीम ने 4 मैचों में तीन के तहत जीत दर्ज की और अब वह एमआई न्यूयॉर्क के सामने चुनौती बनेगी।
Ashes Series : स्मिथ-वॉर्नर क्या साथ में लेंगे संन्यास, खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच

एमआई न्यूयॉर्क अंक तालिका में चौथे नंबर पर है, अब तक इस टीम ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत मिली है जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच मैच भारतीय समय के हिसाब से रात 2.30 बजे से शुरु होगा।सीटल ऑर्कस मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर खत्म करना चाहेगी।

एमआई न्यूयॉर्क प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखना चाहेगी।जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय फैंस मेजर लीग क्रिकेट के मैच स्पोर्ट्स-18 पर लाइव देख सकते हैं।इसके अलावा मेजर लीग क्रिकेट मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी।
Asia Cup 2023 के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम, धाकड़ खिलाड़ी का कट जाएगा पत्ता

दोनों टीमों के पास धांसू और दमदार खिलाड़ी हैं जो मुकाबले जलवा दिखाते नजर आ सकते है । एमआई न्यूयॉर्क में पोलार्ड के अलावा निकोलस पूरन जैसा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज है। डेवाल्ड ब्रेविस और टिम डेविड जैसे स्टार हैं। वहीं गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा की मौजूदगी है। दूसरी ओर सीटर ऑर्कस के पास वेन पार्नेल तो कप्तान हैं, साथ ही क्विंटन डीकॉक जैसे विस्फोटक विकेटकीपर है। शिमरोन हेटमयार जैसा धाकड़ बल्लेबाज और इमाद वसीम जैसे ऑलराउंडर हैं।


