ODI क्रिकेट के इतिहास में KL Rahul के नाम ये खास कीर्तिमान, कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल फिलहाल चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।लेकिन उनकी एशिया कप के लिए वापसी हो सकती है।वैसे हम आपको यहां बता रहे हैं कि केएल राहुल के नाम एक ऐसा कीर्तिमान है जो ना तो उनसे पहले और ना ही उनके बाद कोई दोहरा पाया है।वनडे क्रिकेट की बात करें तो अभी तक दुनिया भर के केवल 16 बल्लेबाज ही ऐसे हुए हैं ,जिन्होने अपने पहले ही वनडे मैच में शतक जड़ा है ।
Asia Cup 2023 के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम, धाकड़ खिलाड़ी का कट जाएगा पत्ता

लेकिन इसमें टीम इंडिया का केवल एक ही बल्लेबाज है। यह कारनामा भारत के केएल राहुल ने किया है।बता दें कि केएल राहुल ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में डेब्यू किया था और उसी मैच में 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
Test में कैसे T20 की तरह की बल्लेबाजी Ishan Kishan ने खोला अपनी सफलता का राज, जानिए क्या कहा

उस समय टीम इंडिया का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में था।उस मुकाबले में केएल राहुल और करुण नायर पारी का आगाज करने उतरे थे।करुण नायर 20 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल डटे रहे ।
IND vs WI बारिश ने Team India को दिया झटका, मैच ड्रॉ होने के साथ हुआ बड़ा नुकसान

नंबर तीन पर आए अंबाती रायडू ने उनका पूरा साथ दिया। जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 168 रन बनाए थे और टीम इंडिया को जीत के लिए 169 रन की जरूरत थी ।केएल राहुल के बाद 100 रन और अंबाती रायडू के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था।केएल राहुल ने मुकाबले में 115 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था, उन्होंने डेब्यू मैच में 86.96 की औसत से बल्लेबाजी की।


