क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से होना है।हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान और बाकी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा शुरु हो गई है कि कैसे वह टीम टूर्नामेंट में उतर सकती है? हम भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम की बात यहां कर रहे हैं।
Test में कैसे T20 की तरह की बल्लेबाजी Ishan Kishan ने खोला अपनी सफलता का राज, जानिए क्या कहा

केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी चोट के बाद वापसी करते हुए एशिया कप में खेलते नजर आ सकते हैं ।वहीं मिस्टार 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिलना मुश्किल दिख रहा है।एशिया कप 2023 में केएल राहुल मध्यक्रम में विकेटकीपर के तौर पर खेलते दिख सकते हैं।वहीं संजू सैमसन को टीम में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया जा सकता है ।
IND vs WI के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, जानिए शेड्यूल और और स्कॉव्ड समेत सबकुछ

वहीं यशस्वी जायसवाल, रितुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को एशिया कप की टीम में जगह मिलना मुश्किल है।एशिया कप की टीम में कप्तान रोहित शर्मा , शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल , श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज होंगे,
IND vs WI बारिश ने Team India को दिया झटका, मैच ड्रॉ होने के साथ हुआ बड़ा नुकसान

वहीं अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर होंगे। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह मिलेगी। साथ ही मोहम्मद सिराज , शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार तेज गेदंबाज हो सकते हैं।एशिया कप के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। यही नहीं वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी के लिए भारत समेत एशिया की टीमों के लिए एशिया कप अच्छा मंच होगा।

