IND vs WI के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, जानिए शेड्यूल और और स्कॉव्ड समेत सबकुछ
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर अब टेस्ट के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है । वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारबाडोस केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। बता दें कि भारत ने तो पहले ही वनडे सीरीज का ऐलान कर दिया था,
IND vs WI रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों आपको Virat Kohli जैसे खिलाड़ी की जरूरत है

अब वेस्टइंडीज ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है । वनडे सीरीज के तहत भारत की कप्तानी जहां रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है, जबकि वेस्टइंडीज का नेतृत्व शाई होप करते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज के शुरुआत की बात करें तो पहला मैच 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा।
IND vs WI बारिश ने Team India को दिया झटका, मैच ड्रॉ होने के साथ हुआ बड़ा नुकसान

दूसरा वनडे मैच 29 जुलाई , बारबाडोस में ही खेला जाएगा।वहीं वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा।भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सभी वनडे मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से शुरु होंगे ,

वहीं मैच में टॉस करीब साढ़े 6 बजे हो जाएगा।भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड और जियो सिनेमा पर कई भाषाओं में उपलब्ध होगी।भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का भारत में टीवी पर हिंदी और अंग्रेजी में डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।भारत के लिए आगामी वनडे विश्व कप के लिहाज से सीरीज काफी अहम रहने वाली है।माना जा रहा है कि दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलेगी।

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम- शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

