Samachar Nama
×

Ashes Series : स्मिथ-वॉर्नर क्या साथ में लेंगे संन्यास, खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच
 

t999

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। चौथा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था, अब आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीरीज के खत्म होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर बड़ी बात कही। दिग्गज माइकल वॉन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवां टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों के लिए आखिरी होगा।

ODI क्रिकेट के इतिहास में KL Rahul के नाम ये खास कीर्तिमान, कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा
 

"0---56555" "0---565551111" "0---5655511" "0---5655522111"

बता दें कि एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 27 जुलाई से द ओवल में शुरु होगा। दिग्गज माइकल वॉन का मानना है कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के लिए यह आखिरी टेस्ट मैच होगा।माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, जब बारिश होती है तो पत्रकारों को गपशप करने का मौका मिलता है और इसी दौरान उन्होंने कई बातें कहीं ।

Asia Cup 2023 के लिए ऐसी होगी भारतीय टीम, धाकड़ खिलाड़ी का कट जाएगा पत्ता
 

"0---56555" "0---565551111" "0---5655511" "0---5655522111"

दिग्गज ने कहा है कि वॉर्नर द ओवल पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल सकते हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता ये बातें कहां से आई हैं । वॉर्न ने साथ ही कहा कि उन्होंने ये बातें भी सुनी हैं कि स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से द ओवल में आखिरी बार उतर सकते हैं ।

Test में कैसे T20 की तरह की बल्लेबाजी Ishan Kishan ने खोला अपनी सफलता का राज, जानिए क्या कहा
 

"0---56555" "0---565551111" "0---5655511" "0---5655522111"

वॉन ने कहा कि उन्होंने ये बातें सिर्फ सुनी हैं और इसकी सच्चाई के बारे में आश्वस्त नहीं है।साथ ही उन्होंने कहाकि मैनचेस्टर में मीडिया बॉक्स में इस तरह की बातें हो रही थीं।गौरतलब हो कि वॉर्नर ने एशेज के दौरान ही अपने टेस्ट करियर को लेकर बडी़ बात कही थी, उन्होंने कहाकि पाकिस्तान के खिलाफ अगले साल जनवरी में सिडनी में खेला जाने वाला टेस्ट मैच उनका आखिरी हो सकता है।

"0---56555" "0---565551111" "0---5655511" "0---5655522111"

Share this story