Samachar Nama
×

T20 World Cup के लिए विश्व  चैंपियन खिलाड़ी को पाकिस्तान ने बनाया हेड कोच
 

WI vs PAK

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने   आगामी टी 20 विश्व कप से पहले   पूर्व कंगारू बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को   पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच और    वर्नोन फिलैंडर को  गेंदबाजी कोच के रूप  में नियुक्त किया है।पीसीबी के नए अध्यक्ष  रमीज राजा ने सोमवार को ऐलान करते हुए कहा  है कि टी 20विश्व कप में   ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन  और दक्षिण अफ्रीका के   वर्नोन फिलैंडर टीम को कोचिंग देंगे। बता दें कि  हाल ही में मिस्बाह उल हक  और वकार यूनिस ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है।

 बुमराह को पछाड़कर Joe Root ने हासिल किया बड़ा अवॉर्ड, भारत के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन का मिला ईनाम
 

PAK vs NZ-1-1

  मैथ्यू हेडन  दो बार विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्य रहे हैं। वहीं फिलैंडर   पूर्व   1 - टेस्ट गेंदबाज हैं।  मैथ्यू हेडन की   गिनती   दुनिया के  दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अपने करियर में  103 टेस्ट,  161 वनडे और  9 टी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले।  हेडन टेस्ट  में  30 शतक और 29 अर्धशतकों के साथ 8625 रन बनाए ।

Virat Kohli नहीं छोड़ेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट 
 

इसके अलावा वनडे में उन्होंने  10 शतक,  36 अर्धशतक जड़ते हुए  कुल  6133 रन बनाए  और उनका स्ट्राइक रेट  78 का रहा। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय  प्रारूप में हेडन ने  4 अर्धशतकों की मदद से     कुल 308 रन बनाए। वहीं फिलैंडर ने   64 टेस्ट में  8 अर्धशतक   की मदद से  1779 रन बनाए और  224 विकेट लिए । वहीं वनडे में  30 मैचों में कुल  41 विकेट झटके और    7 टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच में  4 विकेट लिए।

जिंबाब्‍वे के दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने लिया संन्यास,  विश्व कप में Team India के खिलाफ जड़ा था शतक
 

ii

मैथ्यू हेडन   को लेकर  पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा,  हेडन टीम में कुछ आक्रामकता ला सकते हैं। उनके पास वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है और वे खुद वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी थे। ड्रेसिंग रूम में एक ऑस्ट्रेलियाई का होना हमारे लिए काफी फायदेमंद होगा। वहीं      फिलैंडर को लेकर उन्होने कहा मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं, वे बॉलिंग की बारीकियों को समझते हैं और उनका  शानदार रिकॉर्ड रहा है।
 

ii


 

Share this story