Samachar Nama
×

जिंबाब्‍वे के दिग्‍गज बल्‍लेबाज ने लिया संन्यास,  विश्व कप में Team India के खिलाफ जड़ा था शतक

brendan taylor-1-1

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।जिम्बाब्वे के  दिग्गज बल्लेबाज    ब्रैंडन टेलर  ने   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से  अपने संन्यास  का ऐलान कर दिया है।ब्रेंडन टेलर सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। ब्रेडन टेलर का  अंतर्राष्ट्रीय करियर  शानदार  रहा है और उनके कई यादगार प्रदर्शन   रहे। ब्रेंडन टेलर ने  साल  2004 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू  किया था।

T20 World Cup में वेस्टंइंडीज के लिए  ट्रंप कार्ड होगा ये धाकड़ खिलाड़ी, कर रहा है धमाकेदार प्रदर्शन
 


brendan taylor-1-1

ब्रेंडन टेलर की गिनती   जिम्बाब्वे के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में  होती है।   ब्रेंडन टेलर ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए     ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा , भारी दिल के साथ मैं  घोषणा करता हूं कि  अपने प्रिय देश के लिए  अपना आखिरी मैच  कल खेलूंगा । 17 साल   उतार -चढ़ाव भरे रहे  और    मैं दुनिया के लिए नहीं बदला । इससे मुझे विनम्र रहने की   सीख मिली।

T20 World Cup  जीतना है तो  इन  11 खिलाड़ियों के साथ हर मैच में मैदान पर उतरें कप्तान Kohli

brendan taylor-1-1

हमेशा खुद को याद दिलाया कि मैं इस जगह पर इतने लंबे समय के लिए  रहा तो कितना भाग्यशाली हूं ।बैज   को गर्व के साथ पहनना और सभी चीजें मैदान  पर छोड़कर  जाना  ।मेरे लक्ष्य  टीम के बेहतर पॉजीशन लाने में रहा । ब्रैंडन टेलर ने साथ ही कहा, आखिरकार   अपनी पत्नि  केली  और चार  खूबसूरत लड़कों  का शुक्रिया। इस यात्रा  में आप मेरे    लिए बहुत मायने रखते हैं  और आपके    बिना ऐसा संभव नहीं था  ।

CSK का ये स्टार खिलाड़ी बनने वाला है पिता, सोशल मीडिया शेयर की  खबर

brendan taylor-1-1

अब एयरपोर्ट के सिरदर्द  नहीं होंगे। मैं अगले  अध्याय  पर ध्यान दे रहा हूं।मैं आप सभी से  बहुत प्यार करता हूं ।बता दें कि  ब्रेंडन टेलर ने  कुल  204 वनडे मैच खेले जिनमें  6677 रन बनाए  और वह जिम्बाब्वे   के बल्लेबाज   एंडी फ्लावर के   राष्ट्रीय रिकॉर्ड 6786 रन से   112 रन पीछे हैं। गौरतलब हो  कि ब्रेंडन टेलर ने इससे पहले संन्यास का ऐलान किया था लेकिन कुछ साल बाद वापसी कर ली थी।    साल 2018 में  उन्होंने जिम्बाब्वे  के लिए फिर  खेलना शुरु  किया था   और तीन साल तक खेलते रहे । ब्रेंडन टेलर ने   2015 के विश्व कप में भारत के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी।

brendan taylor-1-1


 

Share this story