Samachar Nama
×

LOOK BACK 2021 भारत और पाकिस्तान में से कौन रहा किससे आगे ,  जानिए विराट -बाबर का हाल
 

ind vs pak

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  पाकिस्तान  दोनों के बीच हर मामले में प्रतिद्वंद्विता  रहती है और क्रिकेट  भी इससे  अछूता नहीं है। साल 2021  खत्म होने वाला है। ऐसे में यह  सवाल  है कि भारत और पाकिस्तान में  से  किस टीम ने इस साल    शानदार प्रदर्शन करने के मामले में बाजी मारी है। साल 2021 में टी 20 विश्व कप में  पाकिस्तान ने भारत  को 10 विकेट से  मात दी ।

LOOKBACK 2021 इस साल विश्व के इन बड़े खिलाड़ियों ने छेड़ी मानसिक स्वास्थ्य की चर्चा 
 


यह  हार  क्रिकेट  इतिहास में दर्ज  हो गई । इस साल पाकिस्तान  ही  सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम रही है ।उसने तीनों प्रारूप  टेस्ट,  वनडे और टी 20 में  कुल मिलाकर 44 मैच  खेले,  29 में जीत मिली, जबकि  12 में हार का सामना करना पड़ा ।वहीं  3 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका। अन्य टीमों में इंग्लैंड ने  41 में से 21 जीते, भारत ने 36 में से 21 जीते और दक्षिण अफ्रीका ने  39 में से  21 मैच जीते।

IND vs SA टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर , इस खिलाड़ी में दिखें कोरोना के लक्षण

साल  2021 में विराट कोहली और बाबर आजम के प्रदर्शन की बात की जाए तो पाक के कप्तान से   कोहली आगे  रहे हैं। बाबर ने साल  2021 में तीनों प्रारूप में  43 मैच की  45 पारियों में 41 की औसत से   1760 रन बनाए। इस दौरान 3 शतक और 14 अर्धशतक  लगाए ।  

 BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly  ने निकले करोना पॉजिटिव , अस्पताल में किए गए भर्ती 
 

PAK vs WI 3rd T20, आखरी टी20 जीतकर पाकिस्तान ने किया क्लीन स्वीप, मोहम्मद रिजवान मैच और सीरीज के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर

दूसरी ओर विराट कोहली  24 मैचों की  29 पारियों में 38 की औसत से 946 रन बना सका ।   विराट कोहली ने दस अर्धशतक लगाए, लेकिन वह एक भी शतक नहीं जड़ सके।बाबर  आजम ने    विराट कोहली की तुलना  टी 20 विश्व कप में शानदार कप्तानी की और   अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। वहीं विराटकी कप्तानी में भारतीय  टीम सुपर 12 राउंड से ही बाहर गई।

team india --11--11.jpg

Share this story