LOOKBACK 2021 इस साल विश्व के इन बड़े खिलाड़ियों ने छेड़ी मानसिक स्वास्थ्य की चर्चा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस के चलते पिछले दो साल में पूरी दुनिया अस्थिर हो गई है। इस पूरे कोरोना काल के दौरान खेलों के खिलाड़ी भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बायो बबल, कड़े नियम और पाबंदियों के बीच रहते हुए खिलाड़ी मानसिक स्वास्थ्य से जूझते नजर आए ।
IND vs SA टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर , इस खिलाड़ी में दिखें कोरोना के लक्षण

साल 2021 में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका और अमेरिका की दिग्गज एथलीट सिमोन बाइल्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर खेल से ब्रेक लिया था।इन खिलाड़ियों ने दुनियाभर में मानसिक स्वास्थय को लेकर बहस शुरु की । बता दें कि अमेरिका की सिमोन बाइल्स ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान खिताबी मैच से अपना वापस लेकर सभी को चौंकाया ।
BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने निकले करोना पॉजिटिव , अस्पताल में किए गए भर्ती

उन्होंने कहा था कि मुझे अपने मानसिक स्वास्थय पर ध्यान देना है और अपने स्वास्थ्य और जीवन को खतरे में नहीं डालना है।इस साल कई क्रिकेटरों ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर खुल कर बात की । इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज , आईपीएल 2021 और टी 20 विश्व कप से हटने का फैसला लिया था।
IND vs SA जानिए कैसा रहेगा सेंचुरियन में तीसरे दिन का मौसम, क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल

कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल मानसिक स्वास्थ्य की वजह से खेल से दूर रहे।टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली ने भी खिलाड़ियों के लिए मानसिक स्वास्थय को मुद्दे को अहम बताया था साथ उन्होंने कहा था कि इस ध्यान दिया जाना चाहिए। इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों मानसिक स्वास्थ्य से जूझते हुए नजर आए हैं।


