IND vs SA टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर , इस खिलाड़ी में दिखें कोरोना के लक्षण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस बीच ख़बर है कि भारत- दक्षिण अफ्रीका की सीरीज पर कोरोना का खतरा मंडरा गया है। दरअसल एक खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण होने की बात सामने आई है।
BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने निकले करोना पॉजिटिव , अस्पताल में किए गए भर्ती

दरअसल पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने पर सवाल उठ रहे हैं । कारण ये है कि ओलिवियर एक शानदार गेंदबाज हैं और उनकी गैरमौजूदगी में अफ्रीका टीम टेस्ट मैच के पहले दिन कमजोर नजर आई।क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चयन संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने खुलासा करते हुए बताया कि ओलिवियर को कोरोना के लक्षण दिखने के कारण पहले टेस्ट से बाहर किया गया था।
IND vs SA जानिए कैसा रहेगा सेंचुरियन में तीसरे दिन का मौसम, क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल

ऐसे में माना जा रहा है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शायद कोरोना की एंट्री हो चुकी है। गौरतलब हो कि इस टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले ही संकट के बादल रहे हैं, क्योंकि इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के भी काफी केस आ रहे हैं।
IND vs SA टीम इंडिया के लंच मेनु का फोटो हुआ वायरल, जानिए क्या -क्या है शामिल

कोरोना मामले निकलते हैं तो माना जा रहा है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज पर रद्द होने का खतरा मंडरा सकता है। सेंचुरियन में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे, भारत के लिए केएल राहुल नाबाद शतक जड़ चुके थे। मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा था और एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका था।


